कमलेश यादव: “अक्सर नदी के किनारे बैठकर बहते पानी को देखकर मैंने जीवन का मूल मंत्र सीख लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे आपके रास्ते में कोई भी बाधा आए, बस आगे बढ़ते रहना है”।यह कहना है एलआईसी के मुख्य अभिकर्ता कंवलदास साहू जी का, जिन्होंने पिछले 26 वर्षों से जीवन बीमा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान रचे हैं ।उन्होंने लगभग 6000 लोगों को जीवन बीमा से लाभान्वित किया हैं। उनका निवास स्थान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मोक्षधाम सांकरदाहरा से लगे गांव देवरी में है।आइए जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें।
ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े कंवलदास साहू जी का जीवन भी काफी संघर्षों से भरा रहा।अतीत के तार छूने की देर थी कि बीते हुए हरेक पल उनकी आंखों के सामने दिखने लगा।उन्होंने बताया कि,पिता श्री अन्नू दास साहू कृषि कार्य करते थे,सो पढ़ाई के साथ उनका हाथ बटाने लग गया।जैसे तैसे MA तक पढ़ाई कम्प्लीट हुई।मन में कुछ अलग करने की चाहत थी ताकि समाज को भी नई दिशा मिल सके।हर दिन अखबार पढ़ने की आदत ने मेरे जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया।एक दिन अखबार में जीवनबीमा से सम्बंधित भर्ती विज्ञापन देखा और वह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ था।
उन्होंने बताया कि जुलाई 1997 से जीवनबीमा अभिकर्ता के रूप में चुनौती स्वीकार की।एक साइकिल और एक छोटा बैग मेरे साथी बन गए।मुझे आज भी याद है मैंने सबसे पहले चिंता राम देवांगन और सुंदर देवांगन को जीवनबीमा के विषय मे बताया।उन्होंने बारीकी से मेरी बात सुनकर समझकर पहले देवतुल्य ग्राहक बनें जिसकी संख्या अब हजारों में हो गई हैं।पहले तो रोड़ ठीक से हुआ नही करते थे साइकिल चलाने में भी दिक्कत होती थी इसके बावजूद पगडंडियों में चलकर आगे बढ़े हैं।
एक परिवार के मुखिया के गुजर जाने के बाद मैं जीवन बीमा का राशि छोड़ने उनके घर गया और वहां मुझे जो प्यार और स्नेह मिला, उससे मैं बहुत संतुष्ट हूं।ऐसा लगता है जैसे किसी के बुरे वक्त में मदद आने से मेरा जीवन धन्य हो गया है।हर साल 50-60 लोगों को क्लेम राशि दिलवाने में मदद करता हूँ।लोक मंडई जैसे आयोजनों में स्टॉल लगाकर सभी को जीवन बीमा का महत्व समझाते हैं।ग्राहक मिलन समारोह भी लगाया जाता हैं।डोंगरगांव में कलेक्शन सेंटर स्थापित हैं।इस नम्बर 94255 68395 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
उपलधियाँ
अपने साहस एवं परिश्रम के फलस्वरूप श्री कंवलदास साहू जी 15 वर्षों से चेयरमैन क्लब सदस्य है। वह लगातार 4 वर्षों तक एमडीआरटी (MDRT) भी रहे हैं। वह सीएलआईए (CLIA) के माध्यम से अन्य नए अभिकर्ता को प्रशिक्षित करते है।सैकड़ों पुरस्कार उनके निरंतर प्रयासों का प्रमाण हैं।लगातार किया हुआ प्रयास सफलता का मार्ग खोलता है।
मूल रूप से बीमा अभिकर्ता मानव जीवन मूल्य की गणना करने वाला तकनीकी रूप से प्रशिक्षित वित्तीय सलाहकार होते है।श्री कंवलदास साहू जैसे वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता, कठिन हालातों में परिवार को आर्थिक संकट से बचाने के लिए कृत संकल्पित हैं।भविष्य में आपके साथ क्या होने वाला है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।इन हालातों का सामना करने के लिए जरूरी है कि आप अपने पीछे परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के उपाय जरूर कर लें।
(यदि आपके पास भी सफलता की कहानियां है तो हमे satyadarshanlive@gmail.com पर लिखे या 7587482923 में सम्पर्क कर सकते हैं)