Key to Success Academy : NET JRF में सफलता पाने वाले छात्रों का भव्य सम्मान, सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

340

रायपुर की प्रतिष्ठित की टू सक्सेस अकैडमी में जून 2024 में NET JRF क्वालिफाइड छात्रों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी और अतिथि सम्मिलित हुए। NET JRF की कठिन परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ आगामी सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा मूल्यवान सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शैलेंद्र कुमार, अनिल देवांगन, खूबचंद वर्मा, दानेश्वर साहू, डॉ. स्वाति शर्मा, श्वेता पांडे, कन्हैया बेहरा, अशोक श्रीवास, संजय पाठक, महेंद्र रजक, अंकित बोई, भूपेंद्र वर्मा, और श्रीजल शर्मा उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सहायक प्राध्यापक परीक्षा के लिए प्रेरित किया और मार्गदर्शन दिया।

डॉ. स्वाति शर्मा ने छात्रों को बताया कि कैसे उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों और नौकरी के साथ अपनी तैयारी को संतुलित किया। श्वेता पांडे ने समय प्रबंधन और नोट्स बनाने की उपयोगी रणनीतियाँ साझा कीं। संजय पाठक ने दृढ़ संकल्प और आत्मनिर्भरता को सफलता का मूलमंत्र बताया, जबकि दानेश्वर साहू ने अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को सफलता का आधार माना। अंकित भाई ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए छात्रों को आत्मविश्वास और साहस बनाए रखने की सलाह दी। कन्हैया बेहरा ने कठिन परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया।

अकादमी के डायरेक्टर होरीलाल यादव ने इस संस्था की सफलता यात्रा साझा की और बताया कि कैसे उन्होंने की टू सक्सेस की नींव रखी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संस्थान में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है, जिससे समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।

इस भव्य समारोह का संचालन किरण पांडे और चंद्र कुमार ने किया। सम्मानित होने वाले NET JRF क्वालिफाइड छात्रों में कमलेश साहू, स्वप्निल वर्मा, भूपत सिन्हा, किरण सिन्हा, आराधना यादव, आरती साहू, जागृति ब्राह्मणकर, करिश्मा यादव और ख्याति वर्मा शामिल थे। साथ ही अकादमी के समर्पित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें किरण पांडे, चंद्र कुमार, टेमिन निषाद, पदमा मैडम, रिचा मैडम, अभिषेक कटकवार, दीपराज साहू, जितेंद्र महोबिया, टिकेश्वर चंद्राकर, अनिमेष यादव, सुदेश नंद, और रक्षिता पाठक शामिल हैं।

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उन्हें सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रभावी रणनीतियाँ और आत्मविश्वास मिला। NET JRF जैसी कठिन परीक्षा को पार करने और समाज को सशक्त बनाने के अपने मिशन में छात्रों ने एक और कदम बढ़ाया।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here