नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, श्रीमती रजनी राठी जी जैसी मातृशक्ति को नमन करना हम सबका कर्तव्य है, जिन्होंने अपनी क्षमता से न जाने कितनी ज़िंदगियों में बदलाव लाया है

303

कमलेश यादव : नवरात्रि के प्रथम दिन जब हम मातृशक्ति के विविध रूपों का दर्शन करते हैं, ऐसे में स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ रजनी राठी जी की कहानी हमारे सामने एक ऐसी महिला की छवि प्रस्तुत करती है , जो अपने सेवा कार्य से समाज में एक अनूठी मिसाल कायम कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित “स्पीच थेरेपी सेंटर” न केवल ठीक से बोल पाने में असमर्थ बच्चों को नई आवाज दे रहा है, बल्कि उनके जीवन को नया अर्थ भी प्रदान कर रहा है।

स्वरहीन को स्वर देने की संकल्प
ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मांड की शुरुआत शब्दों से हुई। हवा, पानी और पूरी प्रकृति में एक ध्वनि जैसी लय है जो हमारे जीवन को ऊर्जा देती है। कभी-कभी कुछ कारणों से कुछ बच्चों की बोलने की क्षमता थोड़ी कम हो जाती है। श्रीमती रजनी राठी ने अपना जीवन ऐसे बच्चों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।रजनी जी की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने सैकड़ों बच्चों को उनकी खोई हुई आवाज लौटा दी है।

मातृशक्ति की पहचान
स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ रजनी राठी कहती हैं कि सभी बच्चे कुछ विशेष गुण और प्रतिभा लेकर इस दुनिया में आते हैं। मुझे सभी मासूम चेहरों में ईश्वर की छवि महसूस होती है। मुझे लगता है कि मैं तो बस एक निमित्त मात्र हूँ, मेरे माध्यम से यह सेवा प्रदान करने के पीछे मातृशक्ति ही है। बच्चों की देखभाल करने और उन्हें आवश्यकतानुसार सुधारने पर मुझे गर्व महसूस होता है। यह गुण श्रीमती रजनी जी की मातृशक्ति को दर्शाता है।

समर्पण और सेवा
श्रीमती रजनी राठी जी का सफर सिर्फ़ स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ का नहीं बल्कि एक समाज सेविका का भी है। वह समाज के उन वर्गों तक पहुंचने की कोशिश करती हैं जो सुविधाओं से वंचित हैं। रजनी जी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह सिर्फ़ स्पीच थेरेपी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से जूझ रहे बच्चों को ज़रूरी मदद भी मुहैया कराती हैं। वह कहती है कि बच्चों की आवाज़ लौटाने के साथ-साथ उसका आत्मविश्वास मज़बूत करना भी बहुत ज़रूरी है।

प्रेरणा स्रोत
श्रीमती रजनी राठी जी का यह सफर हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सेवा भावना उन सभी के लिए एक उदाहरण है, जो अपने जीवन को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित करना चाहते हैं। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर, रजनी राठी जी जैसी मातृशक्ति को नमन करना हम सबका कर्तव्य है, जिन्होंने अपनी क्षमता से न जाने कितनी ज़िंदगियों में बदलाव लाया है।

स्पीच थेरेपी सेंटर : मानव मंदिर चौक, तिरुपति काम्प्लेक्स शाप न. 10, HP गैस के पीछे राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ )
8770970733, 8989890121, 9977861549

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here