भिलाई नगर की प्रतिभा,स्वाति मुंबई में सम्मानित

820

दुर्ग :लौह नगरी भिलाई की औद्योगिक इकाई ने उत्पादन के क्षेत्र में हमेशा कीर्तिमान स्थापित किया है।साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी इसने पूरी दुनिया में अपनी जगह बनाई है।इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है।इसी कड़ी में प्रगति नगर भिलाई निवासी स्वाति दास फैशन डिजाइनर के रूप में विश्व प्रसिद्ध हो गई हैं। आपने अभी हाल में ही अवार्ड दादा साहब फालके बेस्ट टेली फैशन डिजाइनर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्राप्त किया है। यह गरिमामई का आयोजन मुंबई के होटल हयात में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। हर वर्ष यह पुरस्कार देश के एक प्रतिभा को दिया जाता है। आप फैशन डिजाइनर के रूप में पिछले 20 वषों से काम करती आ रही है। आप साड़ी और सलवार को ग्राहकों के पसंद और मांग के अनुरूप डिजाइन करती है। उल्लेखनीय बात यह है कि विदेशों से भी आपके कारीगरी को पसंद कर डिजाइन हेतु संपर्क करते हैं। शादी ब्याह के अवसर पर विशेष डिमांड आपके कारीगरी की होती है। आपको अपने घर परिवार से काम के लिए बराबर प्रोत्साहन मिलता रहता है जिससे आपको अपने काम को अच्छे लगन से पूरी करती हैं। आपके पति इंद्रजीत दास भिलाई इस्पात संयंत्र में ई एम डी मैनेजमेंट विभाग में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। तथा पिछले 30 वर्षो से ज्योतिष के रूप में निःशुल्क मार्गदर्शन करते हैं।

 

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here