627वाँ कबीर प्राकट्य महोत्सव कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में संपन्न

238

भिलाई :निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर, भिलाई में दो दिवसीय कबीर प्राकट्य महोत्सव 8 व 9 जून को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। यह महोत्सव संत कबीर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु और भक्तगण सम्मिलित होते हैं। यह कार्यक्रम निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई एवं कबीर सत्संग समिति भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता संत श्री सुधाकर साहेब शास्त्री धर्माधिकारी कबीर मठ खरसिया ने अपने दो दिवसीय उद्बोधन में संत कबीर के प्राकट्य से सांसारिक जीवन में किस तरह से छुआछूत, आडंबर, नशा मुक्ति पर जोर देकर मनुष्यों को जीवन मूल्यों के बारे में बताए, इस पर उन्होंने उपस्थित श्रोता समाज को विस्तार से उदाहरण सहित रखे। इस प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कुमार बंजारे डिप्टी कमिश्नर नगर पालिक निगम भिलाई उपस्थित रहे। दोनों दिवस निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित की गई जिसमें उपस्थित श्रोताओ ने अपने इस अवसर पर अपने नेत्र जांच कराए।

9 जून को भी खरसिया से पधारे साहेब ने अपने उद्बोधन से संत समाज को कबीर जी के राह पर चल कर अपने जीवन को सार्थक बनाने की बात कही। इसी दिन भिलाई की ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका रूही साहू ने कबीर प्राकट्य उत्सव को सोहर गायन  के माध्यम से श्रोता समाज को मंत्र मुग्ध कर दी।इसके बाद चौका आरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें साहेब ने चौका के महत्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

दोनों दिन विभिन्न अंचलों से पधारे साधु संतों ने भी संत कबीर पर अपने विचार रखे। दोनो दिन भजन मंडलियों ने कबीर जी के उपदेशों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्टी सदस्यों में आत्मा राम साहू, प्रेमा दास साहू, डा हीरालाल साहू, अशोक कुमार साहू, के पी साहू, श्रीमती उर्मिला साहू, रामाधार साहू, लक्ष्मी साहू, राजकुमारी साहू, गौकरण लाल साहू, प्रेमलता साहू, गोविंद साहू, संत राम साहू, महेंद्र कुमार साहू, दलजीत साहू के साथ ही निर्मल ज्ञान मंदिर के अन्य ट्रस्टी और प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों का योगदान रहा। इस कार्यक्रम में दूर दूर अंचल से भी साधु संतों और साध्वियों का भी आगमन हुआ। इसके साथ कबीर पंथ के अनुयाई के अलावा अंचल के बुद्धिजीवी इस कार्यक्रम में सत्संग लाभ लेने के लिए उपस्थित रहे। यह जानकारी आश्रम समिति के मीडिया प्रभारी डा दीनदयाल साहू ने दी है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here