स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री विजय राम नायक के जीवन पर आधारित पुस्तक “आजादी के नायक कृति” का विमोचन किया गया

222

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री विजय राम नायक के शताब्दी जयंती कार्यक्रम के अवसर पर उनकी जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक “आजादी के नायक कृति” का विमोचन किया गया।उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सांसद द्वारा उनके साथ बिताए हुए स्मरणीय पलो को भाव विभोर होकर व्यक्त किया  और धरसीवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को अपने धरसीवा क्षेत्र का गौरव बताएं।

गौरतलब है कि उनके परिवार के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला अखरा पारा में स्थित स्कूल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विजय राम नायक के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव रखा जिला ग्रामीण युवा अध्यक्ष श्री अभिनेश कश्यप जी ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर खंडेलवाल ने भी सेनानी के जीवन पर प्रकाश डालें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी उपस्थित थे साथ ही साथ गांव के और अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया गया। शताब्दी जयंती के अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति लोक गायिका रमा दत्त जोशी की टीम एवं जाने-माने भरथरी गायिका रेखा जल छतरी के द्वारा लोक गीतों की प्रस्तुति का कार्यक्रम हुआ सुनील नायक के द्वारा सभी अतिथियों एवं स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शन किया गया।

आजादी के नायक पुस्तक के संपादक श्री दीनदयाल साहू जी हरिभूमि के संपादक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा जी भी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here