रायपुर:गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में ग्राम जमराव पाटन में सूबे के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के समक्ष छात्रों ने सीजी सेट तथा सीजीपीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2023 में आयोजित करने के लिए मांग की है।साथ ही प्रतिवर्ष प्रशासनिक सेवाओं के लिए सीजीपीएससी का परीक्षा आयोजित होती है उसी तर्ज पर सीजी सेट और सहायक अध्यापक का परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने छात्रों के ज्ञापन को गम्भीरतापूर्वक पढ़कर आश्वासन दिए है और कहा है कि सीजी सेट और सहायक अध्यापक की परीक्षाएं जल्दी आयोजित होगी और उनकी मंशा भी इन परीक्षाओं को आयोजित करने की हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके।ज्ञापन सौंपने के लिए गए छात्रों में टोनेश्वर साहू, होरी लाल यादव,मोनार्क सिंह ठाकुर,त्रिभुवनदास,संकेश्वर नंद,विकास,दीपराज,जितेंद्र महोबिया,निशा मारकंडे इत्यादि उपस्थित थे