रायपुर:ड्रीम सनराईज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में संस्कृति व्यापार मेला का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में किया गया।जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेमेतरा की बेटी “शुभा मिश्रा कनक” को कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला जी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि शुभा मिश्रा अपनी मंच संचालन की ओजस्वी वाणी से पूरे देश विदेश में सशक्त महिलाओं की युवा हस्ताक्षर बनी हुई है।वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी है।बतौर समाजसेविका के रूप में कितने लोगों के जीवन मे उजियाला फैलाई है।
शुभा मिश्रा कहती है कि भारतीय संस्कृति में पली बढ़ी हरेक नारी अपने आप ही सम्मान के पात्र होती है।छात्र जीवन से ही स्वावलंबी शुभा मिश्रा कभी निराश नही बैठी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी शिक्षा और संस्कार के दम पर मंच संचालन,सांस्कृतिक गतिविधियों, सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में अपना परचम लहराई है।वरिष्ठजनों शुभचिंतकों ने आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।