राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक संगीत के पुरोधा स्व. खुमान लाल साव की पुण्यतिथि उनके गृह ग्राम खुर्सीटिकुल में 9 जून को मनाई जाएगी। छत्तीसगढ़वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि चंदैनी गोंदा के संगीत सृजक स्व. खुमान लाल साव लोक कला को वैश्विक मंच पर लेकर गए। वे व्यक्ति से व्यक्तित्व बने और फिर एक सांस्कृतिक विचार बनकर कलाकारों को मार्ग प्रशस्त कर रहे है। खुर्सीटिकुल की पावन धरा ऐसे कलाकार के जन्म से धन्य हो गई है। यह गांव सांस्कृतिक तीर्थ से कम नही है। क्षेत्रीय कलाकारों के अलावा वरिष्ठ गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में एक जुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बेंजो वादक दिनेश साव (भिलाई इस्पात संयंत्र), मुरली शरण वैष्णव संरक्षक मंदराजी नाचा कला संस्थान राजनांदगांव, बृज लाल साहू (गायक), गोविंद साहू (साव) खुमान साव संगीत अकादमी राजनांदगांव संस्थापक-संयोजक और मिलिंद साव,डॉ.दीनदयाल साहू सम्पादक हरिभूमि चौपाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
खुर्सीटिकुल पंचायत की सरपंच श्रीमती दुर्गा महानदिया, उपसरपंच मोहित साव, समस्त पंचगण, गैंदा रावटे, तिलक तारम, पारस भंडारी, ठाकुर राम, कुमार साय, सनत रावटे, जीवन साव, केआर साहू, रोहित तारम, लखन लाल तारम, गोपाल साहू, कोमल महानदिया, दोहा राम साहू, मूल चंद सेन, रमेश साहू, हरिराम साहू, सुरेश तारम, सीताराम साहू, संतोष साहू, श्याम सुंदर, टोकेश साव, मिलिंद साव, मुकुल साव, दीपेश साव, चेतन साव, गणेश राम साहू (शिक्षक), गुणेंद्र साव (अधिवक्ता), राजेश्वरी साव, सुनील साव, दीपक साव, शैलेंद्र साव मुन्ना, हरीश साव पप्पू, जितेन्द्र साव, तिलोत्तमा साहू, अनुसुइया साहू, कुमार गौरव साहू (टीआई), लेमिन साव, हेमना साहू, गोविंद साहू, टीआर निर्मलकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।