विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे में शैक्षणिक भ्रमण किया…सभी बच्चों ने श्री गुरुग्रंथ साहब के महत्व को समझा और माथा टेक कर प्रार्थना की

253

राजनांदगांव:नीरज पब्लिक स्कूल पेंड्री के छात्र-छात्राओं ने आध्यात्मिक महत्व को समझने के लिए गुरुद्वारा बंदी छोड़ पातशाही 6 तुमड़ीबोड का भ्रमण किया।गुरुद्वारे में शालीनता तथा शांति के साथ प्रवेश करते हुए समस्त छात्र-छात्राएं,गुरुद्वारे में अनुशासित ढंग से एकत्रित हुए। उन्होंने वहां पर गुरुवाणी तथा गुरुवचनों को सुना तथा माथा टेक कर प्रार्थना भी की। गुरुद्वारे में बच्चों की शिक्षा और अच्छी सेहत के लिए अरदास भी किया गया।गुरुद्वारा के सेवादार ज्ञानी नरिन्दर सिंह जी ने सभी बच्चों को गुरुद्वारे से संबंधित सभी जानकारी दी तथा श्री गुरुग्रन्थ साहब जी के महत्व को भी बताया।

गौरतलब है कि सभी छात्र छात्राओं को जूस पिलाया गया और सभी ने प्रसाद के रूप में लंगर भी ग्रहण किया।स्कूल के लगभग 285 बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए।गुरुद्वारा के सेवादार नरिन्दर सिंह जी ने सिख धर्म के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों का ज्ञानवर्धन भी किया।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here