साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा महाकाव्य मेघ वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक अठारह जून को जबलपुर के दत्त रेजीडेंसी हॉटेल में आयोजित किया गया।जहां पूरे देश से साहित्य कला शिक्षा संस्कृति इत्यादि क्षेत्रों में अपना रचनात्मक योगदान देने वाली व्यक्तियों का डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोंडागांव से प्राथमिक विद्यालय धाकड़ पारा में शिक्षिका मधु तिवारी को भी संस्थान की की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर सुदीर्ध हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, सामाजिक ,साहित्य, कला ,के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों शैक्षिक प्रदेयो,महनीय शोध कार्य तथा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर साहित्य संगम संस्थान पंजीकृत की अकादमिक परिषद अनुशंसा पर विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि से संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र, कविराज तरुण सक्षम, आचार्य भानु प्रताप वेदलंकार प्रमाणन अधिकारी संगीता मिश्रा, छाया सक्सेना,डॉ रोहित कुमार रोज, मिथिलेश जी मिलिंद आदि गणमान्य अतिथियों की कर कमलों से विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।भारत के राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश , ,झारखंड ,आसाम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ,बिहार, छत्तीसगढ़ सहित पन्द्रह राज्यों से साहित्यकार व कविगण रचनाकार उपस्थित थे। साथ ही नशा मुक्ति के ऊपर 500 से भी अधिक कवियों की रचना संग्रह को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिलने पर सभीरचनाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
महाकाव्य मेघ वार्षिकोत्सव में ” विद्या वाचस्पति “की मानद उपाधि से सम्मानित हुई मधु तिवारी
Live Cricket
Live Share Market