हिन्दी लेखक संघ और हिन्दी साहित्य अकादमी मारिशस के संयुक्त आयोजन में 5 दिसंबर 2020 को हिन्दी साहित्यिक गोष्ठी व कविता सम्मेलन मारिशस के शिवाला स्ट्रीट लावेंचर में आयोजित किया गया | जिसमें देश के हिन्दी कवि एवं कवियित्रियों की हिन्दी रचनाओं का पाठ किया गया एवं उनकी रचनाओं पर समालोचनात्मक दृष्टिकोण भी अभिव्यक्त किये गये | हिन्दी लेखक संघ और हिन्दी साहित्य अकादमी मारिशस के सदस्यों व मारिशस के साहित्यकारों के अलावा हिन्दी साहित्य अकादमी मारिशस के अध्यक्ष प्रोफेसर सुंदर ने सात समंदर पार बस्तर के इस युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर की रचनायें भी पढ़ी | यह जानकारी श्री सुंदर ने सोशल मीडिया के माध्यम से विश्वनाथ देवांगन तक पहुचाई और शुभकामनाएं दी | चयन समिति के निर्णय उपरांत हिन्दी साहित्य अकादमी मारिशस व हिन्दी लेखक संघ के संयुक्त रूप से प्रकाशित होने वाली किताब में इन कविताओं को प्रकाशित करने की सहमति भी ली गई |
नित्य नये और शोधपरक लेखन से पुरी दुनिया में अपना परचम लहराने वाले इस युवा की कहानी किसी अजूबे से कम नहीं है | यह खबर बस्तर छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण है | आज छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में युवाओं के यूनिक आइकन बनने वाले छत्तीसगढ़ रत्न को सत्यदर्शन टीम की ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं ।इस अवसर पर सभी मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर चाहने वालों ने भी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है |