*आजादी के समय दिखा था पलायन की ऐसी तस्वीर…कोई पैदल चल रहा तो कोई ट्रको में बैठकर…कही मजदूर बैल की जगह खुद चलाई बैलगाड़ी…*

463

लॉकडाउन में अन्य राज्यों से कई मजदूर घर वापसी कर रहे हैं। रास्ते में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।यहां महाराष्ट्र से आ रहा एक मज़दूर बैल की जगह जुड़कर खुद बैलगाड़ी हांकने को मजबूर है। दरअसल कई मील भूखे प्यासे चलने के कारण रास्ते में एक बैल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मजदूर ने कई किलोमीटर खुद जुड़कर लंबा सफर तय किया।

मामला इंदौर बायपास के नजदीक मुंबई से आगरा जाने वाले हाईवे का है। जहां एक मजदूर बैलगाड़ी में बैल की जगह जुड़कर बैलगाड़ी खींच रहा है। बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में मेहनत मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन के कारण सारे काम धंधे बंद हो गए। रोजी रोटी के लाले पड़े तो बैलगाड़ी पर अपने परिवार के साथ गांव के लिए निकल पड़े। मीलों दूर सफर करने के बाद भूखे प्यासे बैल ने दम तोड़ दिया। ऐसे में मजदूर को कोई अन्य साधन न मिला और उसने खुद बैल की जगह जुड़कर बैलगाड़ी को खींचा।

Live Cricket Live Share Market