भुसावल, एएनआई। महाराष्ट्र के भुसावल के पास एक घायल यात्री को बचाने के लिए लोको पायलट और गार्ड ने ट्रेन को उल्टे दिशा में दौड़ा दी। ट्रेन को उल्टे दिशा में जाते देख जहां यात्री हैरान थे वहीं रेलवे ने अपने गार्ड और ड्राइवर को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि देवलाली- भुसावल पैसेंटर ट्रेन से पचोरा महेजी स्टेशन के बीच एक यात्री नीचे गिर गया। इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड ने तुरंत लोको पायटल को दी। तब तक ट्रेन काफी आगे निकल गई थी। जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन 500 मीटर पीछे की ओर चलाने का निर्णय लिया और युवक को उठाकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। यहां पर पहले से तैयार एंबुलेंस के जरिए जीआरपी ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर कर रहा 27 वर्षीय राहुल संजय पाटील अचानक से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद ट्रेन करीब 500 मीटर तक आगे जा चुकी थी। इसी बीच ट्रेन के चालक दिनेश कुमार को गार्ड ने मैसेज कर युवक के ट्रेन से गिरने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि युवक को बचाया जा सकता है। इस पर चालक, गार्ड और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से युवक को बचाने का निर्णय लिया।
इस संबंध में सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि किसी यात्री के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए लोको पायलट व गार्ड को सम्मानित किया जाएगा। गार्ड और ड्राइवर ने एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे के सामान्य व सहायक नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में ट्रेन को बैक दिशा में चलाना मान्य है।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)