राजनांदगांव : नवाचारी युवा जितेंद्र मानसिंह साहू ने अपने जन्मदिवस को एक विशेष और अनुकरणीय तरीके से मनाया। अपने जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने रक्तदान कर समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश दिया हैं । यह उनका 34वां रक्तदान था।
गौरतलब है कि, जितेंद्र मानसिंह साहू, जिन्हें प्यार से ‘रक्तवीर’ कहा जाता है, ने अपने इस कार्य से समाज में एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी की जान बचा सकता है। यह हमारे समाज की एक बड़ी आवश्यकता है और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।” उनके इस नेक कार्य से कई जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा।
इस अवसर पर छात्र मंच युवा संयोजक – श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष – श्री चंद्रभान जंघेल जी, रक्तदान शतकवीर- फनेद्र जैन जी,योशित चंद्र कुमार साहू जी, काव्यांश शैलेंद्र साहू जी उपस्थित थे। संयुक्त रूप से सभी ने कहा कि, “जितेंद्र साहू जैसे लोग हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका नियमित रक्तदान कई जिंदगियों को बचाने में सहायक होता है। हम सभी को उनके इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
समाजसेवा के क्षेत्र में जितेंद्र का यह योगदान मात्र रक्तदान तक सीमित नहीं है। वे समय-समय पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करते रहते हैं। गरीब और जरूरतमंदों की मदद करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना और स्वच्छता अभियानों में हिस्सा लेना उनकी प्रमुख गतिविधियों में शामिल है।
उनके इस कार्य से प्रभावित होकर कई युवाओं ने भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। जितेंद्र का मानना है कि अगर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान का महत्व समझ में आ जाए तो रक्त की कमी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो सकती है।