नवजात शिशु का सवाल बुद्धिजीवी समाज से…आखिर मेरी क्या गलती थी जो मुझे नाली में फेंक दिया गया…आज मेडिकल हॉस्पिटल राजनांदगांव में नवजात शिशु को मृत घोषित किया गया…युवा मुक्तांजली सेवा संस्था ने किया अंतिम संस्कार…..

567

 

राजनांदगांव:-किस दौर में हम जी रहे है,जहा छोटे बच्चे को गन्दी नाली में फेंक दिया जाता है,शहर के स्टेशनपारा में ऐसा ही असंवेदनशील मामला आज घटित हुआ।रविवार सुबह नाली में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गयी थी।आनन-फानन में वार्डवासियों द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक पूरे रातभर ठंड के वजह से और नाली के पानी पीने से इंफेक्शन हो गया था।तकरीबन 1 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया।नवजात शिशु का अंतिम संस्कार के लिए युवा मुक्तांजली सेवा संस्था राजनांदगांव सामने आया।

बड़े-बड़े विकास की बात हम करते है और मानवीय मूल्यों की कोई कीमत नही है।यह विचारणीय प्रश्न है पूरे समाज के सामने।आखिर इस नवजात शिशु की क्या गलती थी।झकझोर देने वाला सवाल आज हमारे सामने खड़ा है।सत्यदर्शन के टीम की ओर से नवजात शिशु को भावभीनी श्रद्धांजलि…

Live Cricket Live Share Market