
अंतरराष्ट्रीय खबर….पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को हाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई….
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को हाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है. 3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को देशद्रोह का दोषी ठहराया गया था।
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ फिलहाल दुबई में हैं. परवेज मुशर्रफ दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती हैं और वह हार्ट और ब्लड प्रेशर की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.