“गीतांश उत्सव 2022” शिमला हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य,संगीत,वाद्य,चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई…छत्तीसगढ़ के बच्चो ने जीत हासिल की

446

रायपुर:गीता आर्ट एंड नित्य एसोसिएशन और रविंद्र निकेतन कालीबाड़ी,एवम चन्ना म्यूजिक एकैडमी,शिमला के तत्वावधान में “गीतांश उत्सव 2022” शिमला हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य,संगीत,वाद्य,चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें क्लासिकल भरतनाट्यम नृत्य प्रतियोगिता में साई संगीत कला केंद्र,पदुमनगर और नृत्यधाम,भिलाई के कलाकारों में एकल नृत्य में प्रथम रहीं सुमन महतो,नव्या गुप्ता, दिव्यांशी बोस,रेणु साहू और युगल नृत्य में प्रथम रही उन्नति-स्नेहा।द्वितीय स्थान में जी.जयंतिका राव,तृतीय स्थान में अवंतिका सिंह,न्यासा गुप्ता। साथ ही इन सभी बच्चो की गुरु खुशी जे.श्री को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि श्री सरफेम भारती जी उपस्थित थे।इस उत्सव में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here