छत्तीसगढ़ यूक्रेन मेडिकल पेरेंट्स एंड स्टूडेंट एसोसिएशन (CGUMPSA) के तत्वावधान में यूक्रेन से आए छात्रों एवं उनके पालकों ने केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह से मुलाकात की…छात्रों के भविष्य को लेकर हुई चर्चा

346

रायपुर:छत्तीसगढ़ के यूक्रेन से वापस आए मेडिकल  छात्र एवं उनके पालक गण,अपने संगठन (CGUMPSA) के बैनर तले,केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह से उनके रायपुर देवेंद्र नगर स्थित आवास पर सैकड़ों की संख्या में मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन गंगा के दौरान बच्चों के वापस आने के पश्चात उनके भविष्य को लेकर बच्चों  और उनके परिवार के मन में जो  चिंताएं हैं उनसे उनको अवगत कराया एवं उन्हें प्रधानमंत्री जी से इस संबंध में अवगत करा कर उनसे जल्द से जल्द इन बच्चों के भारत में ही प्रवेश की व्यवस्था करने की प्रार्थना की

संघ ने माननीय राज्य मंत्री को पत्र के माध्यम से सिलसिलेवार यह जानकारी दी की यह छात्र भारत में प्रवेश की पात्रता क्यों रखते हैं साथ ही साथ उन्हें किस प्रकार भारत में समायोजित किया जा सकता है यह सुझाव भी पत्र के माध्यम से माननीय राज्य मंत्री महोदय को सौंपा गया, श्रीमती सिंह भी बच्चों एवं उनके पालक गण के बातों से पूर्णत सहमत थी तथा उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों के भविष्य को  माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी खराब नहीं होने देगी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जो कुछ भी संभव हो पाएगा वह माननीय प्रधानमंत्री के अगुवाई में जरूर किया जाएगा,मुलाकात के दौरान राज्य मंत्री ने बच्चों तथा पालकों को इस बात से भी अवगत कराया की केंद्र सरकार उनकी मांगों पर सहिष्णुता पूर्वक विचार कर रही है और बहुत जल्द ही सुखद समाचार सभी छात्रों एवं पालक गण को मिलेगा

श्रीमती रेणुका सिंह  से मुलाकात के दौरान अधिकांश छात्र, छात्राएं एवं उनके पालकों ने अलग अलग तरीके से यूक्रेन से आए सभी छात्रों को भारत के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश देने हेतु अपने पक्ष रखें साथ ही साथ यह भी बताया की इन बच्चों को बिना किसी को क्षति पहुंचाए और बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के किस प्रकार भारत के कालेजों में प्रवेश दिया जा सकता है जिससे कि यह अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत के चिकित्सा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, पूरी वार्ता के दौरान श्रीमती सिंह ने बच्चों और उनके अभिभावकों की बात बहुत ही शालीनता से और गंभीरता से शुरू और अपनी तरफ से बच्चों के  पक्ष में फैसला लेने का आश्वासन सभी को दीलाया

ज्ञात हो की यूक्रेन से वापस आये बच्चों के अभिभावक गण तथा छात्र गण मार्च के प्रथम सप्ताह से ही अपने भविष्य के प्रति संशय की स्थिति का सामना कर रहे हैं तथा अपनी समस्या को अलग-अलग बैठकों एवं मुलाकात के जरिए  केंद्र तथा राज्य सरकार के सभी राजनीतिक हस्तियों एवं नेताओं से अपनी व्यथा  रख चुके हैं  तथा बच्चों के भारत में प्रवेश  दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं

इस मुलाकात से पूर्व भी संघ के प्रतिनिधि गण माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव के अलावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी मुलाकात कर अपनी प्रार्थना रख चुके हैं

संघ के प्रतिनिधि श्री अनिल शर्मा ने बताया की मुलाकात और बैठकों का दौर निरंतर जारी रहेगा जब तक कि हम अपने मकसद में पूर्णता कामयाब नहीं हो जाते और हमारे बच्चों को भारत के ही मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल जाता

आज के इस  मीटिंग में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के रूप में श्री भोला राम पटेल,  राकेश जी, मनोज जी , कुमार राव, मैडम लकरा, भूपेंद्र सिंह, नित्य मंडल, ए श्रीनिवास एवं छात्रों में आकाश राव, लोमेश, मयंक, सुप्रिया, तृषा, छवि खंडेलवाल , सुप्रिया ,एंजेल ,आयुषी और कृष्णा खंडेलवाल तथा बड़ी संख्या में  अन्य छात्र और पेरेंट्स उपस्थित थे

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here