रायपुर:11 मई को छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र दुबे से संस्कृत शिक्षकों ने नए सेटअप के संदर्भ में मुलाकात की, जिसमें दिनांक 12 मई दिन गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे माननीय शिक्षामंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से मिलकर नए सेटअप में संशोधन हेतु ज्ञापन दिया जाएगा , नए सेटअप में हाईस्कूल स्तर पर एक प्राचार्य और पांच व्याख्याता की नियुक्ति की बात कही गई है साथ ही 221 दर्ज संख्या होने पर संस्कृत विषय का एक व्याख्याता होंगे , ऐसे ही हायर सेकेंडरी स्तर पर 61 दर्ज संख्या होने पर ही एक संस्कृत व्याख्याता की नियुक्ति होगी की शर्त रखी गई है जोकि उचित नहीं है। संस्कृत भाषा संस्कार एवं संस्कृति की संवाहक है जिसे कहीं ना कहीं दबाने का प्रयास है
अतः माननीय शिक्षा मंत्री जी से मिलकर इस विषय में त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया जाएगा ,सेटअप में वाणिज्य ,प्राइमरी मिडिल, स्कूल, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के तमाम शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं इस हेतु बैठक में इन सारे विषयों पर आपत्ति दर्ज की गई है …उक्त बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती क्षमा शर्मा ,माधुरी वर्मा अंजलि साहू ,मेघा कोतवाली वाले ,निशा मिश्रा, रश्मि मोगरे, अंजली महादेवकर ,अंजली परिहार, रवि शर्मा, गोपाल वर्मा, डॉ. व्यास नारायण आर्य, डॉ.लुनेश वर्मा,अमित ताम्रकार ,चंपेश्वर गोस्वामी प्रदीप मिश्रा ,कृष्णराज पांडे, शैलबाला विश्वरंजन मिश्रा, धीरेन्द्र साहू,स्वदीप मिश्रा, पीलाराम साहू आदि उपस्थित थे