रायपुर:रायपुर के लोधिपारा चौक क्रिस्टल आर्केड के पास स्थित जीवन परिसर राजीव विहार में छत्तीसगढ़ यूक्रेन मेडिकल पेरेंट्स एंड स्टूडेंट एसोसिएशन (CGUMPSA) के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के यूक्रेन रिटर्न स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की द्वितीय महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों की संख्या मेंआए हुए प्रभावित छात्रों एवं उनके पालकों ने हिस्सा लिया, ज्ञातव्य हो कि एसोसिएशन की पहली बैठक दिनांक 3/04/2022 को इसी स्थान पर पहले भी आयोजित की जा चुकी है।पूर्व मीटिंग में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विभिन्न क्षेत्र के पालको एवं छात्रों ने इस दौरान प्रदेश के सभी लोकसभा तथा राज्यसभा सदस्यों तथा अन्य गणमान्य राजनीतिज्ञों से मुलाकात की और सभी के समक्ष अपने 2 सूत्री मांगे प्रमुखता से रखी जो कि इस प्रकार थी-
1. सभी छात्रों को भारतीय कॉलेजों में प्रवेश करने संबंधी आवेदन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लिखने का था, एवं
2. दूसरा मांग इन छात्रों को निर्णय आने तक प्रदेश के ही कॉलेजों मैं क्लिनिकल प्रैक्टिस की सुविधा की थी,
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संघ के सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से भी उनके रायपुर स्थित आवास पर फिर से मुलाकात कर संघ की 2 सूत्री मांग दोहराई,
इसके अलावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं छत्तीसगढ़ से आपके राज्यसभा सदस्य एवं प्रभारी श्री संदीप पाठक जी से भी संगठन द्वारा मुलाकात की गई और अपनी मांग को दोहराया गया
मुख्यमंत्री एवं अन्य सभी नेताओं द्वारा संघ की बात ध्यान से एवं विस्तार पूर्वक सुनी गई किंतु कई दिन पश्चात भी आश्वासन को मूर्त रूप में परिवर्तित ना होते देखकर संघ की दोबारा बैठक आयोजित की गई जिसमें संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपने अपने विचार रख के निर्णय लिया की अब हमें मजबूरन रिक्वेस्ट से प्रोटेस्ट के मोड पर जाना पड़ेगा तथा समय रहते अगर उपरोक्त दोनों मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघ धरना प्रदर्शन और अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रम आयोजित करने से परहेज नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय में भी अपील करने से पीछे नहीं हटेगा
यह विरोध का तरीका कैसा और किन तारीखों में होगा यह संघ अलग से निर्धारित करेगा तथा संघ द्वारा इसकी सूचना अपने सदस्यों को दे दी जाएगी
हालांकि सांसदों विधायकों और अन्य महत्वपूर्ण केंद्रीय व्यक्तियों से मिलने का सिलसिला अभी भी जारी रहेगा एवं सभी जिलों के प्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से इस संबंध में मुलाकात करेंगे और सरकार से अपनी मांग मनवाने की कोशिश करेंगे ,इसके अतिरिक्त सभी प्रभावित छात्र एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को डाक के माध्यम से बच्चों को भारत में ही प्रवेश दिलाने एवं उनकी क्लिनिकल प्रैक्टिस की सुविधा के लिए अस्थाई व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना पत्र भेजे जाएंगे बैठक में इस बात पर भी सहमति जताई गई की माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके विधानसभा वार दौरे के दौरान उस क्षेत्र के प्रभावित परिवार बच्चों की समस्याओं से उनको रूबरू कराएंगे और उसके निराकरण की प्रार्थना करेंगे
प्रत्येक जिलेवार कलेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसके द्वारा बच्चों के भविष्य निर्धारण के संबंध में प्रार्थना की जाएगी
आज के इस मीटिंग में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के रूप में श्री अनिल शर्मा, राकेश जी, मनोज जी , सुनील पुरोहित, धर्मेंद्र वैष्णव, संतोष शुक्ला, नित्य मंडल, ए श्रीनिवास एवं छात्रों में अमन शर्मा, लोमेश, मयंक, सुप्रिया, तृषा, छवि खंडेलवाल आयुषी और कृष्णा खंडेलवाल तथा बड़ी संख्या में अन्य छात्र और पेरेंट्स उपस्थित थे