बच्चों की पढ़ाई न रुके इसीलिए शिक्षिका मोहल्ला क्लास में दें रही शिक्षा

541

वैश्विक महामारी कोविड -19 के तीसरे लहर के कारण 7 जनवरी 2022 से छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बंद है। इस विषम परिस्थिति में भी सभी लोगों का जीवन,रहन-सहन जैसे तैसे चल रहा है। बस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है,तो बच्चों की पढ़ाई।इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार 2.0 योजना से ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है।लेकिन पालकों के पास स्मार्ट फोन के अभाव में प्राथमिक स्तर के लाभान्वित बच्चों की संख्या कम है और जिनके पास है वहां नेटवर्क की समस्या बनी रहती है । इस कठिन दौर में भी बच्चों की पढ़ाई को घर से ही जारी रखने के लिए अकलतरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा की शिक्षिका अर्चना शर्मा गांव के सरपंच,शाला प्रबंध समिति और पालकों से सतत् संपर्क कर इस बारे में चर्चा किए,परिणाम स्वरूप सभी ने मोहल्ला क्लास के लिए अपनी सहमति दिए और एक मकान का चयन किया गया जहां पर मोहल्ला क्लास लिया जाता है।विगत तीन सप्ताह से शिक्षिका अर्चना शर्मा द्वारा बच्चों को मोहल्ला क्लास में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व मास्क लगाकर प्रतिदिवस दो घण्टे अध्यापन कार्य करा रही है।बच्चों को खेल खेल में सिखाया जा रहा है। प्रतिदिन बच्चे उत्साह के साथ मोहल्ला क्लास आते है और पढ़ाई करते है। शिक्षिका अर्चना शर्मा के इस पहल का सभी पालक बच्चों की माताओं के द्वारा सराहना किया जा रहा है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here