कमलेश यादव:साहित्य जगत में अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से विशिष्ठ स्थान बनाने वाले डॉ. दीनदयाल साहू को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने छत्तीसगढ़ी साहित्य को नई ऊंचाइयां प्रदान की है वर्तमान में हरिभूमि चौपाल के संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।गौरतलब है कि डॉ. दीनदयाल साहू नवोदित साहित्यकारों को भी मंच प्रदान किये है उनका मानना है “हर किसी के अंदर विलक्षण प्रतिभा छिपी हुई है बस उन्हें ढूढने वाली पारखी नजर चाहिए।दरअसल साहित्यकार होने के नाते जिम्मेवारी और बढ़ जाती है जब समाज दिशा विहीन हो जाये”
छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के स्थापना दिवस के दिन सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों यह सम्मान दिया जाएगा।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकारों गणमान्य नागरिकों शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
Live Cricket
Live Share Market