कमलेश यादव:छत्तीसगढ़ की सरजमीं पर जन्म लेने वाले चित्रसेन साहू जिसकी चट्टान सी मजबूत हौसलों के साथ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (रुस) को फतह करने वाले देश के प्रथम डबल अम्पुटी पर्वतारोही बन गए है।बर्फीले पथरीले ऊंची चोटी में पहुँचने का सपना हर पर्वतारोही का होता है और यह चैलेंज को स्वीकार किया चित्रसेन साहू ने।दोनों कृत्रिम पैर होने के बावजूद आसानी से यह सफर तय किया।खराब मौसम,कपकपाती ठंड एक माउंटेनियर के लिए शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों की कठिन परीक्षा होती है।तमाम मुश्किलों के बावजूद शिखर पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराना यकीन मानिए जिंदगी की सबसे खूबसूरत पलो में से एक होता है।
साहसिक सफर
चित्रसेन बताते हैं कि,समुद्र तल से माउंट एलब्रुस की ऊंचाई 5642 मीटर (18510 feet) है।पर्वत की ऊंची चोटी को नीचे से ही निहारते हुए सफर की शुरुआत हुई।खराब मौसम ने इस यात्रा को रोकने का भरपूर कोशिश किया।लेकिन जिंदगी में जब तक रोमांच न हो तो जीने का क्या मतलब चैलेंज लेने की आदत शुरू से रही है। ऊंची चोटियों से प्यार इसीलिए सफर में किसी प्रकार से कोई थकावट नही हुई।किसी भी कार्य को प्यार किया जाय तो उसमें मेहनत,मेहनत जैसी नही लगती है।अंततः शिखर में पहुचने में कामयाब हो गए।
छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्वतारोहण में ढ़ेरो सम्भावनाएं है उल्लेखनीय है कि NACHA ( North America Chhattisgarh Association/ Global Chhattisharh NRI Community) के सहयोग से युवा पर्वतारोही चित्रसेन साहू यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (रुस) को फतह करने वाले देश के प्रथम डबल अम्पुटी पर्वतारोही बन गए है।चित्रसेन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस से मिशन इंक्लूसन और प्लास्टिक फ्री का संदेश दिया है।NACHA ने चित्रसेन साहू और पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बधाई संदेश प्रेषित किया है।
युवाओं को मंच देंगे NACHA
प्रदेश के युवाओं को मंच देने के लिए NACHA कृत संकल्पित है इसी कड़ी में पर्वतारोहण में युवाओ के लिए नए अवसर तलाशे जाएंगे।हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पर्वतारोहण अकादमी शुरू करने की घोषणा की है।चित्रसेन साहू की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है।इस मिशन को कम्प्लीट करने के लिए चित्रसेन को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था लेकिन NACHA ने आर्थिक सहयोग कर मिशन की सफलता को सुनिश्चित किया।
NACHA मदद के लिए क्यो आगे है
NACHA प्रवासी भारतीयों का वह समूह है जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और यहां के लोगो को पूरी दुनियां में पहचान दिलाना है।अध्यक्ष गणेश कर ने बताया की NACHA युवाओं के प्रतिभाओं को आगे लाने में विशेष प्रयास कर रहे है।सामाजिक मदद की परंपरा की शुरुआत करनी होगी ताकि कोई प्रतिभा आगे बढ़ने से वंचित न हो जाए।छत्तीसगढ़ में करोड़ो लोगों के रहने के बावजूद एडवेंचर स्पोर्ट्स में आर्थिक समस्या सामने आ रही है जिसे NACHA ने समझा और चित्रसेन साहू को तुरन्त मदद के लिए तैयार हो गए। गणेश कर ने कहां की सभी कम्युनिटी को आगे बढ़ कर, समाज के अंतर को भुला के आपके प्रदेश के प्रतिभा को मदद करनी चाहिए।वह सभी NACHA executive community और संगठनों के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जो हमारे राज्य और लोगों का समर्थन करने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
ओलंपिक के लिए प्रोत्साहित करेगा NACHA
NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही देशी खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है।पूरे भारत मे स्पोर्ट्स दो भागों में बंटा हुआ है कुछ स्पोर्ट्स में कामयाबी ग्लैमरस है तो दूसरी ओर कुछ स्पोर्ट्स अपनी अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।खेलों के बीच की खाई को मिटाने की परम्परा शुरुआत करनी होगी।बुनियादी संरचना के ऊपर कार्य करने होंगे क्योकि एक खिलाड़ी के लिए भविष्य की अनिश्चितता के साथ पैसों की कमी बहुत बड़ी रुकावट है।