कमलेश:जो रास्ता गांव से शहर की ओर आता है वही रास्ता शहर से गांव की ओर भी जाता है।विकास का पर्याय केवल बड़ी इमारतें,पक्की सड़क बनाने तक सीमित नही है।असल मे आज प्राकृतिक संसाधनों को बचाते हुए ग्राम विकास की जरूरत है।आज हम ऐसी शख्सियत से रूबरू होंगे जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं की क्षमताओं को पहचानकर उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान की है।छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली दामिनी साहू महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।गाइड स्किल, कुकिंग स्किल, हाउसकीपिंग,स्किल डेवलपमेंट,नहाने का साबुन,फिनाइल,निरमा बनाने का ट्रेनिंग की व्यवस्था गांव वालों के लिए कर रही है।आत्मनिर्भर महिलाएं
आल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव दामिनी साहू ने अपने सपनों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि सपनों को भी वास्तविकता में बदला जा सकता है।छत्तीसगढ़ के 28 जिलों एवं 148 विकास खंड में महिला स्व सहायता समूह गठन कर विभिन्न रोजगरमुखी प्रशिक्षण देते हुए महिलाओं को आर्थिक सक्षम बना रही है।
सत्यदर्शन लाइव को दामिनी साहू ने बताया है कि,जो लोग सीखने और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं, उन लोगों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। “हमें खुशी है कि हमारे गांवों में लोग कितना सक्षम होते जा रहे हैं।ग्रामीण महिलाओं ने अपने हाथ को आगे बढ़ाया है। हमारा बिजनेस मॉडल ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित हो रहा है।चूंकि हमने प्रमुख रूप से महिलाओं को रोजगार दे रहे है इसके परिणामस्वरूप लड़कियों की शिक्षा में सुधार एक महत्वपूर्ण पक्ष है।आर्थिक स्वावलंबी होने के वजह से अब माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा पूरी कराने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं।
दामिनी साहू युवाओं को यही संदेश देती है की अभी देश में बेरोजगारी बहुत है अपना खुद का बिजनेस करे और अपने घर की महिलाओं को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग करे और नशा मुक्त रहे।समाजसेविका दामिनी साहू ने न सिर्फ लोगों का जीवन समस्या मुक्त बनाने के लिए एक प्रशिक्षण देने का फैसला किया,बल्कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर कार्य के अवसर प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।
मुश्किल हालात और उनपर विजय पाने के बारे में बात करते हुए दामिनी साहू कहती है,गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यतः 3 बिंदु थी।ग्रामीण महिलाएं,प्रौद्योगिकी और लाभ।सभी को प्रशिक्षण से जोड़ने का प्रयास किया ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित कर सके।सत्यदर्शन लाइव दामिनी साहू के द्वारा किये हुए रोजगारमुखी कार्यो की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।