सत्यदर्शन काव्य….मैं तेरे ख़्वाबों का कोई नाम धरूँ…इरशाद कामिल

488

अल्फ़ाज़ों का एक ख़ज़ाना मेरे पास 
और ख़्वाबों की एक पिटारी तेरे पास 
मैं तेरे ख़्वाबों का कोई नाम धरूँ 
तुम मेरे लफ़्ज़ों में 
ख़्वाब पिरो देना 
ताकि हम इस लेन-देन में 
भूल सकें 
तन्हाई में चुपके चुपके रो देना 
मैंने तेरे एक ख़्वाब को बचपन लिखा 
जिस में तुम ने ख़ुद को 
बढ़िया पाया था 
और कोई तुम से भी इक दो 
साल बड़ा 
चंद बताशे तेरी ख़ातिर लाया था 
मैंने एक ख़्वाब को लिखा जवानी 
जिस में तुम इक तीन साल की बच्ची थी 
जिस्म ज़ेहन से कच्ची थी 
सच्ची थी 
ठेठ झूट की जेठ झूट की 
शिखर दो-पहरी 
जिस्म ज़ेहन को दुनिया पुख़्ता करती है 
पता है मुझ को नींद में तेरी 
अब तक मीलों 
नन्हीं बच्ची ठुमक ठुमक कर चलती है 
फिर आता है एक महीना नज़्मों का 
नाक कान को बेधने वाली 
रस्मों का 
और बुढ़ापा यहाँ से शुरू 
नहीं होता 

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here