यह महिला साड़ी पहनकर चलाती हैं ट्रक और करती हैं कमाल की घुड़सवारी,अपने यू ट्यूब चैनल से लोगो को कर रही है जागरूक

808

ओडिशा के जहल गांव की रहने वाली मोनालिसा भद्र जब साड़ी पहनकर घुड़सवारी करने निकलती हैं तो लोग देखते रह जाते हैं। सिर्फ घुड़सवारी ही नहीं बल्कि खेतों में ट्रेक्टर चलाना हो या ट्रक ये सारे काम भी मोनालिसा साड़ी पहनकर करती हैं। इनके पति का नाम बद्रीनारायण भद्र है। वही मोनालिसा के वीडियो अपने यू टयूब चैनल पर शेयर करते हैं। इस चैनल के 22.6 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। मोनालिसा खुद को मिली इस शोहरत का श्रेय अपने पति को देती हैं। उन्होंने ही सबसे पहले मई 2016 में यू ट्यूब चैनल तैयार किया था।

उनकी शोहरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने यू ट्यूब चैनल के जरिये वह हर महीने लगभग डेढ़ लाख रुपए कमाती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके वीडियो अक्सर शेयर किए जाते हैं। हाल ही में आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने मोनालिसा का साड़ी पहनकर वोल्वो बस चलाते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को रातोंरात पसंद किया गया जिसे 75,000 व्यूज और 8000 लाइक्स मिले। इसके अलावा मोनालिसा को पशुओं से बहुत प्रेम है।

वे अक्सर अपने गांव के बंदरों को खाना खिलाते या प्यार करते हुए दिखाई देती हैं। गांव के लोग उनसे कहते हैं कि इस पशु प्रेम की वजह से ही मोनालिसा को इतनी तारीफ मिली है। कई बार उनका घर भी चिड़िया घर की तरह नजर आता है जहां चारों ओर जानवर दिखाई देते हैं।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here