तुम आओ ना भगवन
कष्ट सब मिट जाएं।
तुम दाता तुम ही विधाता,
तुम ही हो चारों धाम,
मैं खल कामी,
मैं सेवक तुम स्वामी,
चरणों में,करता हूँ मैं स्तवन।
*तुम आओ ना भगवन,*
*कष्ट सब मिट जाएं।*
धरती है सहमी,
तुम्हारी है कमी,
हम सब पीड़ीत हैं,
तुम पालनहारी,
चरणों में,हम करते हैं वंदन।
*तुम आओ ना भगवन,*
*कष्ट सब मिट जाएं।*
प्रकृति ही तुम हो,
जीवन मूल तुम हो,
मिटा दो जगत से,
व्याधि बवंडर।
चरणों में,करता हूं नमन।
Live Cricket
Live Share Market