प्रवासी भारतीय गणेश कर ने रक्तदान और प्लाज्मा की उपलब्धता के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया…सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कुछ क्रांतिकारी कार्य करने का बीड़ा उठाया है

631

कमलेश यादव:आज की कहानी ऐसे प्रवासी भारतीय युवक के इर्दगिर्द घूम रही है, जिसने दौड़ते भागते मरीजों के परिजनों के दर्द को महसूस किया है।पूरे भारत मे रक्त और प्लाज्मा की कमी है उसे दूर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कुछ क्रांतिकारी कार्य करने का बीड़ा उठाया है।प्रवासी भारतीय गणेश कर अपने 3 दोस्तों तिजेंद्र साहू,तरुण संघी,दीपाली सरावगी के साथ मिलकर यह सुविधा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कॉलेज मित्र (NIT जमशेदपुर) और भारत के सोशल मीडिया के मित्रों ने भी सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है।पोर्टल एप ‘Blood4us’ को लांच किया गया है।यह एप पूरे भारत मे रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

अपने आस-पास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देने से अधिक प्रसन्न करने वाला काम और क्या हो सकता। आप एक ऐसी स्थिति में फंसने की कल्पना करें,जहाँ समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं (रक्त) का अभाव हो और रक्त के लिए आपको मीलों चलकर जाना पड़े। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सिर्फ एक कल्पना मात्र नहीं बल्कि हमारे देश के ग्रामीण भागों में अधिकांश भारतीयों की यही दशा है।

दूर गांव में बैठकर भी आप जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करवा सकते है।शहरों में जागरूकता बहुत है लेकिन भारत की अधिकांश आबादी गांवों में निवास करती है।कोई व्यक्ति जब इलाज के लिए शहरों की ओर रुख करता है उन्हें बगैर मार्गदर्शन के तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमे रक्त की कमी मुख्यतः है।युवा गणेश कर के मित्र तिजेंद्र साहू ने  blood4us  एप्लिकेशन को डिज़ाइन किया जहाँ आपको रक्तदान,प्लाज्मा से संबंधित तमाम जानकरियां सिर्फ एक क्लिक में उपलब्ध हैं।इस ऐप के ज़रिए न केवल आप अपना रक्तदान का ब्यौरा एंट्री कर सकते हैं, बल्कि आप घर बैठे ही किसी भी राज्य के मरीजों के लिए रक्त का आग्रह भी कर सकते हैं।साथ ही 24 घण्टे कार्य करने वाली स्टाफ आपको ट्रैक करने की सुविधाएं भी प्रदान करता है ताकि हॉस्पिटल पहुँच कर आपको कतारों में इंतजार करने में समय व्यर्थ न करना पड़े।

Blood4us के सीईओ गणेश कर ने उल्लेख किया है कि उन्हें मरीजों की सहायता के लिए पूरे भारत में कई कॉल / अनुरोध मिल रहे हैं।हम बेहतर तकनीक के माध्यम से सभी के समस्याओं के निदान में लगे हुए है।हमारी कुशल कर्मचारियों की टीम 24 * 7  व्यक्तिगत रूप से प्लाज्मा दान करने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है।कोविड संकट के इस दौर में पूरे भारत मे स्वास्थ्य सुविधा विशेषकर रक्तदान और प्लाज्मा के लिए हमारी टीम तकनीक के साथ मिलकर आम जनता तक पहुचने की कोशिश कर रही है।

पूरे भारत मे कोई भी व्यक्ति यह पंजीकरण का लाभ ले सकता है बगैर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से यह वेबसाइट मरीजों की सहायता कर रही है। दाताओं(डोनर) को अपनी संपर्क जानकारी, स्थान, रक्त समूह साझा करना होगा और उन्हें स्थान, रक्त समूह और पुनर्प्राप्ति की तारीख के आधार पर फ़िल्टर किया जाएगा।

वर्तमान में लगभग 5000+ दाता और 1000 मरीज हैं जो पोर्टल पर पंजीकृत हैं और 500+ ने पूरे देश में प्लाज्मा प्राप्त किये है। प्लाज्मा मानव रक्त का एक घटक है जो एंटीबॉडीज़ को वहन करता है, और कोविड से ठीक होने के 15 महीने बाद और 15 दिनों के अंतराल में दान किया जा सकता है।गणेश कर ने उल्लेख किया कि उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन भी सभी लोगों में  जागरूकता फैलाने और प्लाज्मा / रक्त दान करने के लिए प्रेरित करते हुए  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कोई भी व्यक्ति www.blood4us.com या ऐप ‘Blood4us’ के माध्यम से प्लाज्मा/रक्त दाता के रूप में पंजीकरण कर सकता है और प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए अनुरोध सबमिट कर सकता है।  पोर्टल / ऐप पास के डोनर को खोजने में भी मदद कर सकता है।  श्री गणेश ने उल्लेख किया कि उनके पास कई लोगों को बचाने के लिए एक बड़े कॉल सेंटर पोस्ट कोविड को स्थापित करने के लिए विजन है।  भारत में अभी भी 30, 00000 रक्त यूनिट की कमी है और पोस्ट कोविड के बाद समर्थन के लिए एक कॉर्पोरेट संस्कृति की आवश्यकता होगी।

जब युवा गणेश कर अपने परिवार के साथ भारत (छत्तीसगढ़) वापस आते है,तो उन्हें मरीजों के रक्त की कमी वाली स्थिति ने विचलित कर दिया। मूलभूत सुविधाओं की कमी,प्लाज्मा की अनुपलब्धता, और बुनियादी ढांचे में एक बड़े खालीपन को भाँपते हुए उन्होंने कुछ करने का निश्चय किया। उन्होंने पाया कि इंटरनेट और प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल कर इस खाई को जल्दी भरा जा सकता है।वर्तमान में समाज में मौजूदा खामियों को दरकिनार करने की बजाय उसे खत्म करने की पहल कर एक बेहतर कल का निर्माण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कहानी पर आप अपनी प्रतिक्रिया satyadarshanlive@gmail.com भेज सकते हैं और पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर अवश्य करें।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here