फिर…..सुष्मिता याद आई..शामपुर की सुष्मिता(श्वेता) कौशिक को सरगीफूल बस्तर के कलमकारों ने दी श्रद्धांजलि…सुष्मिता की पुण्यतिथि पर परिवार ने किया गायत्री महायज्ञ एवं काव्यसंध्या का आयोजन

508

कोंडागांव:जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर बसे ग्राम पंचायत शामपुर की मेधावी छात्रा और बहुमुखी प्रतिभा की धनी स्व.सुश्री सुष्मिता (श्वेता) बचपन से हीं धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधि में विशेष रुचि रखती थी । स्तरानुसार गीत कविता संगीत नृत्य आदि विधाओं की प्रस्तुति में सराहनीय कार्य करती रही।उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पिता रामदेव कौशिक व परिवार जनों ने दिव्य आत्मा की मंगल कामना के लिए गायत्री यज्ञ व काव्य संध्या का आयोजन किया ।गायत्री परिवार के पुरोहित आदरणीय श्री बालसिंग नेताम,भुनेश्वर पुजारी,इन्द्र शंकर मनु,दीपक बघेल,हीरासिंग मरकाम,रामनाथ शोरी व उपस्थित जनों ने यज्ञाहुति डालकर श्रद्धांजलि समर्पित की । सांध्य बेला में क्षेत्र के ख्याति प्राप्त साहित्यकारों ने विभिन्न विधा गीत कविता कहानी आदि माध्यम से अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया। छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य परिषद जिला कोंडागांव के जिलाध्यक्ष श्री हरेन्द्र यादव ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में मिस्टर चांटी प्रस्तुत किया और समां बांधा। चर्चित युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर ने तुके सरन सरन गीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया।बनियागांव से पधारे गौतम साहू ने कोरोना संक्रमण जागरूकता की कविता सुनाई । लोक गायिका देशवती पटेल ‘देश’ ने आया मोचो दंतेसरी प्रस्तुत किया,फिल्मकार निर्देशक श्रवण मानिकपुरी ने बेहतरीन अंदाज में संचालन के साथ समां बांधे रखा। गणेश मानिकपुरी ने नी जा मके छाड़ून सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। हर्ष लाहोटी ने जवानों की शहादत को याद करते श्रदांजलि दी। जुगानीकैंप के स्वप्न बोस’बेगाना’ ने समसामयिकता पर आधारित रचना पढ़ी। नरेंद्र बघेल ने बेहतरीन रचना से तालियां बैटरी। नवोदित अनिल यादव छोटा पैकेज बड़ा धमाका ने अपने देशभक्ति प्रस्तुतियां देकर भाव विभोर किया ।

इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आये गणमान्य नागरिकों में फिरती राम कौशिक,शम्भूलाल पटेल,यज्ञ प्रसाद पटेल,लिमधर कौशिक,हरेन्द्र पटेल,उमा शंकर पुजारी,सुकधर कौशिक,लच्छिन्धर पोयाम,छेदीलाल शोरी व अन्य सामाजिक जन,साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन श्रवण मानिकपुरी एवं देशवती पटेल’देश’ ने किया।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here