ट्रैफिक पुलिसवाला लगा रहा था सड़क पर झाड़ू, वजह जान लोगों ने किया सैल्यूट!

494

जब भी कोई अपने फ़र्ज़ से ऊपर उठकर काम करता है, तो उसके लिए मन में सम्मान बढ़ ही जाता है. कुछ ऐसा ही ओडिशा के एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी ने किया है. दरअसल, इस पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर खुद झाडू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी कटक में सिकरपुर चौक के पास एक सड़क पर झाड़ू लगा रहा है. वह रास्ते में पड़े मलबे को साफ़ कर रहा है ताकि कोई भी वाहन चालक मलबे की वजह से नीचे न गिर जाए. वीडियो में पुलिस वाले की पहचान टाउन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, कटक के ललित मोहन राउत के रूप में की गई.

22 सेकंड की क्लिप को कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया गया, “नेक काम: एक ट्रैफ़िक सिपाही ने #Cuttack #Odisha’ में वाहनों को स्किड होने से बचाने के लिए सड़क पर मलबा साफ़ किया.”वीडियो वायरल होने के बाद, राउत को पुलिस आयुक्त डॉ. सुधांशु सारंगी ने सम्मानित किया. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके लिए कुछ न कुछ लिख रहे हैं:

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here