जब भी कोई अपने फ़र्ज़ से ऊपर उठकर काम करता है, तो उसके लिए मन में सम्मान बढ़ ही जाता है. कुछ ऐसा ही ओडिशा के एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी ने किया है. दरअसल, इस पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर खुद झाडू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं.
Good deed: A traffic cop clears the rubble on the road to avert skidding of vehicles in #Cuttack #Odisha.@SarangiSudhansu @dcp_cuttack @cpbbsrctc pic.twitter.com/92AF9yWN9j
— Tazeen Qureshy (@TazeenQureshy) October 17, 2020
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी कटक में सिकरपुर चौक के पास एक सड़क पर झाड़ू लगा रहा है. वह रास्ते में पड़े मलबे को साफ़ कर रहा है ताकि कोई भी वाहन चालक मलबे की वजह से नीचे न गिर जाए. वीडियो में पुलिस वाले की पहचान टाउन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, कटक के ललित मोहन राउत के रूप में की गई.
Felicitation of Hav. Lalit Mohan Rout of Town Traffic Police Stn, Cuttack at Police Seva Bhavan.@SarangiSudhansu pic.twitter.com/yyG6d6t5Ji
— COMMISSIONERATE POLICE (@cpbbsrctc) October 20, 2020
22 सेकंड की क्लिप को कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया गया, “नेक काम: एक ट्रैफ़िक सिपाही ने #Cuttack #Odisha’ में वाहनों को स्किड होने से बचाने के लिए सड़क पर मलबा साफ़ किया.”वीडियो वायरल होने के बाद, राउत को पुलिस आयुक्त डॉ. सुधांशु सारंगी ने सम्मानित किया. सोशल मीडिया पर भी लोग उनके लिए कुछ न कुछ लिख रहे हैं: