जांजगीर:शिक्षिका अर्चना शर्मा अपने शाला के बच्चों के पढ़ाई के लिए बहुत ही मेहनत करती है। उसी के परिणाम स्वरूप अकलतरा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा के कक्षा पांचवी की छात्रा अंकिता कुर्रे पिता शशि कुर्रे को अमेरिका के सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते से पुरस्कार मिला है।
ज्ञात हो कि मई -जून महीने में सत्यमेव जयते के फाउंडर ओम वर्मा के द्वारा भारत के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिस कार्यक्रम का नाम ‘ मन की बात ‘ रखा गया था। ओम वर्मा जी बताते है भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी जब देश की जनता से मन की बात करते है तो हमें भी बच्चों के मन की बात जाननी चाहिए इसी उद्देश्य के लिए कक्षा 1 ली से 5 वीं के भारत के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के बारे में श्रीमती अर्चना शर्मा जो शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा की शिक्षिका है एवं सत्यमेव जयते यूएसए की शिक्षा सलाहकार भी है अंकिता को इस कार्यक्रम की जानकारी दी एवं अंकिता के पास एंड्रॉयड मोबाइल नही होने के कारण शिक्षिका अर्चना शर्मा के द्वारा ही ऑनलाइन शिक्षा पर अंकिता के मन की बात को रिकॉर्ड कर वीडियो बनाकर भेजा गया और हर्ष का विषय है कि अंकिता को “मन की बात” कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
सत्यमेव जयते के फाउंडर ओम वर्मा के द्वारा अपने संस्था के भारत के प्रतिनिधि राजेश सैनी के द्वारा अंकिता के पुरस्कार को ट्रैकोन कुरियर के द्वारा जालंधर से भेजवाया गया। जिसे आज अकलतरा विकासखंड के समग्र शिक्षा के विकासखंड प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह बैस के द्वारा अंकिता को प्रदान किया गया एवं बिटिया अंकिता कुर्रे को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। श्री शिक्षिका अर्चना शर्मा , अंकिता कुर्रे एवं उनके माता पिता के द्वारा सत्यमेव जयते के फाउंडर ओम वर्मा जी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।