जुड़वा भाई बहन पवन कुमार और कु.पुष्पा कंवर ने कक्षा 10 वी में हासिल किये 95.83 एवं 93.83 फीसद अंक…

498

श्रीकांत सिंह,कोरबा: माशिमं द्वारा घोषित 10 वी के परीक्षा परिणाम में कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सतरेंगा के शासकीय हाई स्कूल सतरेंगा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कक्षा 10 वी का कुल परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा।विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्यनरत दो जुड़वा भाई बहन पवन कुमार पिता श्री अलगुजार सिंह ने 600 में 575 अंक प्राप्त कर कुल 95.83 प्रतिशत अंक हासिल किया। जो प्रथम स्थान पर रहे। वही उसकी बहन पुष्पा ने 600 में 563 अंक प्राप्त कर कुल 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कु. वर्षारानी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 600 में 446 अंक प्राप्त कर कुल 74.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र पवन कुमार टॉप टेन में शामिल होने में 10 अंक से चूक गए। दोनों भाई- बहन के पिता श्री अलगुजार सिंह दैनिक मजदूरी का काम कर अपना गुजर बसर करते है। बिना ट्यूशन किये अपनी खुद की मेहनत से दोनों ने इतने अंक हासिल किये।पवन कुमार और पुष्पा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षकाओं सहित अपने माता-पिता को दिया।

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने में प्राचार्य श्री धनीराम जायसवाल, बिरेन्द्र कुमार साहू, अनुराग सिंह चंदेल, पंकज कुमार सिंह, श्रीमती सरोज एवं कु. सविता पैकरा सभी व्याख्याताओं का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य श्री धनीराम जायसवाल अपने सभी शिक्षकों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा का यह परिणाम लिखित अभ्यास की योजना के द्वारा प्राप्त हुआ है। सभी बच्चों ने पूरे सतरेंगा का मान बढ़ाया है।शाला परिवार सभी छात्र/छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

हमारे हाईस्कूल सतरेंगा के बच्चों ने उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। विगत कुछ वर्षों से हमारे वनांचल के स्कूल का परीक्षा परिणाम में लगातार सुधार आ रहा है। क्योंकि इन विद्यालयों को मैं बहुत दिनों से देखा है। एक समय तो ऐसा भी होता था कि बच्चे किसी तरह पास हो जाये। लेकिन यह हमारे युवा साथियों का मेहनत ही है कि अब शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। अब हमारे बच्चे 90% से ऊपर अंक अर्जित कर रहे। साथ साथ अन्य विधाओं में भी जिला स्तर पर अपनी पहचान बना रहे।

लेकिन यह सब एकाएक नहीं हुआ। जिस तरह की बॉन्डिंग शिक्षकों और बच्चों के बीच अब है वह पहले कभी नहीं था। सरोज मैम, सविता, पंकज और साहू सर ने जिस तरह का माहौल बच्चों को दिया है वह काबिले तारीफ़ है। इसी का प्रतिफल यह परीक्षा परिणाम है। आने वाले समय में हमारे जंगल के बच्चे और बेहतर करेंगे।मेरे सभी साथियों को अनेकानेक बधाइयाँ और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
(1) पवन कुमार- 95.833%
(2) कु.पुष्पा कंवर- 93.833%
(3) कु.वर्षा रानी- 74.333%
(4) कु. संध्या कंवर- 64.333%
(5) कु. ममता -61.333%

Live Cricket Live Share Market