आपसी सहभागिता से गांव वालों ने खुद ही तैयार कर दिया बांध

452

अपने बेमिसाल प्रयास से झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर गांव के किसानों ने एक बांध का निर्माण किया है. ये बांध बिना सरकार के किसी भी मदद के तैयार हुआ है.बता दें कि गांव के लोग लंबे समय से सिंचाई से जुड़ समस्याओं का सामना कर रहे थे और वे सिर्फ बारिश के पानी पर निर्भर थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, जोइया नदी पर ग्रामीणों ने एक चेक डेम बना दिया है. ये गांव के बीचो बीच होकर गुजरती है. ग्रामीणों ने नदी के धार को बालू और मिट्टी से भरी हुई बोरियों से रोक दिया है. इससे उन्होंने नदी की धार को एक कैनाल के जरिए अपने खेतों की तरफ मोड़ दिया है. अब इस पानी का वे इस्तेमाल सिंचाई में कर सकेंगे.

राज्य के सिंचाई मंत्री बादल पत्रलेख ने इस पूरे मॉडल की प्रशंसा की है और किसानों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, अगर पानी को संयत्रित किया जा सके और खेती में इसका उपयोग किया जा सके तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here