मैं ज्यादातर प्रोजेक्ट में देखा हूं कि गीतकार गौण हो जाता जबकि गीतकार नींव होता है , गीतकार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए , गीत की पहली सीढ़ी गीतकार होता है , सम्मानीय निर्माता – निर्देशक भले मुझे काम ना दे पर मैं गीतकार के हक में इस बात को कहना चाहूंगा कि गीतकार का नाम भी बड़े सम्मान के साथ व प्रमुखता के साथ प्रकाशित व प्रसारित होना चाहिए , उसे हाशिये में जो रखता है वह जानकार व ईमानदार निर्माता – निर्देशक हो ही नहीं सकता ( जो इस बात को जानते हैं , समझते हैं , करते हैं , यह टिप्पणी उनके लिए नहीं है ) एक आदर्श के रुप में आप प्रसार भारती के समस्त चैनल को सुन व देखकर इस बात को समझ सकते हैं कि गीतकार का नाम कहां होता है कैसा होता है …. चम्पेश्वर गोस्वामी
Live Cricket
Live Share Market