कमलेश यादव:-देश के लिए कुछ कर गुजरने का जिद लिए ऐसे नवयुवक की कहानी आपके सामने रख रहे है।जो पिछले कई वर्षों से घर-घर जाकर लोगो को निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता बाँटकर पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया है।सुमित गुप्ता यह वो नाम है जो सेवा और समर्पण का नया अध्याय लिख रहा है।राष्ट्रवादी सुमित से फ़ेसबुक में 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए है।हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को कोरोना से मुकाबले के लिए पीएम केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा दान करने की अपील की है।
राष्ट्रवादी सुमित अपने सोशल मीडिया और मित्रो से पीएम केयर फंड में राशि जमा करने की अपील किया है।कुछ ही समय मे देश विदेश से लाखों रुपये सोशल मीडिया के माध्यम से जमा हो चुका है।निश्चित ही यह गर्व की बात है।आज पूरे देश को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है।बगैर किसी भेद भाव के हम सभी को राष्ट्रहित में एक मंच पर आना ही होगा।
सरकार ने विशेष प्रावधान करते हुए इस फंड में डोनेट करने वालों को टैक्स छूट देने की व्यवस्था की है. पीएम केयर फंड के गठन का शनिवार को पीएम मोदी ने ऐलान किया और देशवासियों से यह आह्वान किया कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें. पीएम केयर फंड का गठन एक अलग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया जिसका पूरा नाम है प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड ( PM CARES Fund) .