श्रीकांत सिंह,कोरबा:- पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर आज से प्राथमिक शाला गढ़कटरा के कब-बुलबुल एवं सभी बच्चों ने गाँव के 3 मोहल्ले से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतपत्र से वोट करना और खारिज मतों की जानकारी देना, मतदान की तारीख समय की जानकारी मुख्य है।
पंचायत चुनाव में अक्सर देखा जाता है कि खारिज मतों की संख्या अधिक होती है। इस बात को ध्यान में रखकर हमनें नकली मतपत्रों के साथ मतदान के तरीके बताये।
1. मतदान की तारीख और समय की जानकारी दी गई। 28 जनवरी को सुबह 7 से 3 बजे तक।
2. इस बार मतदान में मतपत्रों से होना बताया गया। चार अलग अलग रंग के मतपत्रों जिसमें पंच का सफ़ेद, सरपंच का नीला, जनपद का पीला और जिला पंचायत सदस्य का गुलाबी की जानकारी देना।
3. मतदान के सही तरीके बताना। चूँकि चार वोट एक साथ करने होते है अतः अक्सर देखा जाता है कि मतदाता किसी एक में ही 3 से 4 जगह एक साथ मुहर लगा देता है और बाक़ी मतपत्र कोरा छोड़ देते हैं इस तरह से उसके सभी मत खारिज हो जाते हैं। उन्हें एक मतपत्र में केवल एक बार ही मुहर लगाने के बारे में बताया गया।
4. मतपत्र में मुहर को नियत स्थान पर लगाना जिससे कि मतपत्र खारिज न हो।
5. अभियान के तहत दीवारों में स्लोगन लेखन एक विभिन्न मतपत्रों की जानकारी देने उनके रंगों का लेखन किया गया।
6. हमनें नकली मतपत्र बच्चों को भी उपलब्ध कराये हैं जो छुट्टी के बाद घर घर जाकर मतदाताओं को वोट के सही तरीके बताएंगे।
7. #मतदान_कर्मियों_का_सम्मान_करना -हमनें लोगों से आग्रह किया है कि दूरदराज से आये मतदान कर्मियों के साथ संयमित व्यवहार करें, उनका सहयोग एवं सम्मान करें।
आज का जागरूकता अभियान पहाड़ी कोरवा मोहल्ला पटपरी, गोड़ागड़ा और मांझीडुग्गु में चलाया गया। अगले 4 दिन हम अलग अलग मोहल्ले इस तरह लोगों को जागरूक करेंगे और मतदान के सही तरीके बताएंगे।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं|)