कांकेर | शहर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो शायद पहली बार हुआ है,रक्तदाताओं की अभिनव पहल,जागरूकता रैली के साथ रक्तदाताओं का किया गया सम्मान,संभाग स्तरीय आयोजन में उमड़ा रक्तदाताओं का जन शैलाब,अपनी तरह का पहला कार्यक्रम शहर ने किया स्वागत |
ईश्वर के दिये इस खूबसूरत तोहफे का मान रखते हैं,
चलिये हम रक्तदान करते हैं।रक्तदान इक यज्ञ है,मानवता के नाम,आहूति अनमोल है,लगे ना इसमें कोई दाम।किसी के दिल में जाना चाहते हैं,तो रास्ता है आसान,लेट बिना सोंचे चलिये करते हैं रक्तदान।
इस तरह के नारे और स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथ में पकड़े रैली की शक्ल में अनुशासित चलते,लोगों को जरूरतमंदो को खून देने के लिये प्रेरित करते ये स्वयं सेवक का नजारा शहर की चौक चौराहों से गुजर रहा था,पहली बार स्वर्फूर्त रैली और सम्मेलन बिना किसी लाग लपेट के,ना कोई राजनीतिक पार्टियों के सेवक हैं,ना ही कोई गैर सरकारी संस्था बल्कि ये वे जाबांज कमांडो हैं स्वैच्छिक रक्तदाता,जो निस्वार्थ भाव से लोगों को स्वप्रेरित होकर रक्तदान के लिये प्रेरित करते आये हैं,रक्तदान करने वाले स्वंय सेवक जहां एक फोन काल पर लोगों को खून देने पहुंच जाते हैं,और जब कभी लोगों की जरूरत पर तन मन धन से भी स्वेच्छानुसार सहयोग करते हैं।
पूरे बस्तर संभाग सहित छत्तीसगढ़ के अनेक जिले और ब्लॉक स्तर पर इनका नेटवर्क है,पर सबकुछ स्वेच्छापूर्वक है ,तो लोगों की जमीनी पहुंच से करीब पर प्रचार और नाम की चाहत के बिना गुमनाम सेवा की जा रही है,विगत 12 जनवरी को इन स्वंय सेवकों ने अपने स्वंय के सहयोग और नगर के इन स्वंय सेवकों की सेवा से प्रभावित आम जन ने स्वेच्छापूर्वक सहयोग हाथों हाथ करते हुए रक्तदाता मिलन एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया | यहां यह बताना जरूरी है कि इन स्वंय सेवकों ने वाट्सअप और फोन माध्यम से ही लोगों की सेवा के लिये हाजिर रहते हैं,एक दूसरे से रूबरू होने के लिये यह आयोजन व समाज के निचले व उपरी स्तर के लोगों को रक्तदान पर जागरूकता का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिये यह पुनीत आयोजन किया गया |
यह अभिनव पहल शहर में रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिये लोगों में रैली मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल कम्युनिटी हाल तक पहुंचे,जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत कांकेर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री संजय कन्नौजे ने कहा कि युवा भारत के कर्णधार हैं,युवा रक्तवीरों का कार्य स्तुत्य और अनुपम है,यह पहल समाज को नई दिशा देगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन सिंह राठौर ने कहा युवाओं का यह कार्य सराहनीय होने के साथ साथ समाज के लिये बेहद जरूरी है,इनका कार्य समाज की महती आवश्यकता है | हमारा समाज इनके कार्यों से गौरवान्वित होता है | कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज ठाकुर अध्यक्ष नगरपालिका कांकेर ने कहा कि युवाओं का यह पहल बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है,जिससे समाज को नई उर्जा के साथ प्रेरणा मिल रही है |
इस अवसर पर रक्तदान करने वाले बस्तर संभाग के सभी जिलों से पहुंचे स्वंय सेवक रक्तदाताओं का सम्मान मंच से किया गया और हौसला अफजाई की गई,सभी समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया जिससे सामाजिक स्तर पर भी रक्तदान की पहल हो,इस अवसर पर कार्यक्रम में विलंब से पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में लेखनी की धमक से पहचाने जाने वाले देश के नामी युवा साहित्यकार और हल्बी के चर्चित लेखक,विभिन्न सामसामयिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर को युवाओं में रक्तदान के प्रति सजगता और प्रेरणा जागृत करने के लिये कांकेर के रक्तदाता साथियों की ओर से सम्मानित किया गया,जिसमें श्रीफल अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदाता ग्रुप द्वारा काकेंर के मिलन व सम्मान समारोह रक्तदाता ग्रुप काकेंर के तत्वावधान में किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमति सरोज जितेन्द्र ठाकुर जी नगरपालिका अध्यक्ष. विशिष्ट अतिथि माननीय श्री डॉ. संजय कनौजे जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं. काकेंर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय श्री कीर्तन सिह राठौर एडिशनल एसपी,की उपस्थिति में संपन्न कराई गई |
इस अवसर ग्रुप संयोजक विक्रांत नायक व ग्रुप संचालक श्री दिनेश सिंह ठाकुर,धर्मेन्द्र गांधी,जितेन्द्र देवागंन,रवि गंगबीर,अनुराग नायक,दुष्यंत नाग,कर्ण धनेलिया, अशोक कचलाम,किरण सोम आदि रक्तदाता व सहभागी रक्तदाता जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों से आये हुए स्वंयसेवक व कांकेर शहर व आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |