जब कोई कलाकार सपनों को आकार देता है, तो भावनाओं के नए बीज अंकुरित होते हैं…वरिष्ठ दिव्यांग कलाकार बसंत साहू जी ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को उनकी क्षमताओं का एहसास कराया

323

कमलेश यादव : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय कुरुद में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का दृश्य अद्वितीय था। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा उन्हें रचनात्मकता की ओर प्रोत्साहित करना था। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ दिव्यांग कलाकार बसंत साहू जी, जिनकी स्वयं की जीवन यात्रा संघर्ष और सफलता से प्रेरणा लेकर संजीवनी बन गई है, ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने अंदर की शक्ति को पहचानने का संदेश दिया।

श्री बसंत साहू जी ने कहा , “हर इंसान के अंदर एक विशेष शक्ति होती है। ऐसी शक्ति जो असंभव को भी संभव बना सकती है, लेकिन सिर्फ इस शक्ति का होना ही काफी नहीं है, इसे पहचानना और सही दिशा में इसका उपयोग करना भी जरूरी है। हम सभी के अंदर अपार क्षमताएं हैं, लेकिन अक्सर हम अनजाने में उन्हें अनदेखा कर देते हैं। जब हम दूसरों की सफलता देखते हैं, तो हम भूल जाते हैं कि हमारे अंदर भी वही शक्ति है। हमें उस शक्ति को पहचानने, जागने और आगे बढ़ने की जरूरत है।”

उन्होंने बच्चों को उदाहरण देते हुए लेखक यशपाल के शब्दों को दोहराया, “जागी हुई चींटी की शक्ति, सोए हुए हाथी से अधिक होती है।” उन्होंने समझाया कि किसी भी सफर की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है, जो सही दिशा में बढ़ाए जाने पर बड़ी सफलता में बदल सकता है। साहू जी के ये शब्द बच्चों के मन-मस्तिष्क में गूंज उठे। सभी बच्चे प्रेरित महसूस कर रहे थे और उनके भीतर कुछ नया कर दिखाने की चाहत जाग उठी।

कार्यक्रम के अंत में श्री बसंत साहू जी ने विद्यालय प्रबंधन को गांधी जी की एक विशेष पेंटिंग भेंट की, जो उनकी गहरी रचनात्मकता और राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान का प्रतीक थी। बच्चों ने इस प्रेरणादायी मुलाकात को ग्रहण करते हुए वादा किया कि वे भी अपनी मेहनत और लगन से अपने माता-पिता, विद्यालय और शहर का नाम रोशन करेंगे।

इस आयोजन ने बच्चों को यह समझाया कि वे कितने भी छोटे हों, उनके भीतर अनंत शक्ति है। बस जरूरत है जागने की, अपनी शक्ति को पहचानने की, और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की। सत्यदर्शन लाइव ऐसे आयोजनों की सराहना करता है, खासकर श्री बसंत साहू जी जैसे वरिष्ठ कलाकार की उपस्थिति किसी संत की उपस्थिति से कम नहीं है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here