राजनांदगांव : रायपुर में विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ (2024-26) का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से राजनांदगांव जिले के जिला अध्यक्ष के रूप में श्री अशोक जोशी (प्राचार्य) की नियुक्ति की घोषणा की गई। समारोह में फाउंडेशन के अनेक सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जोशी ने अपने पद और कर्तव्यों की शपथ ली और संगठन के उद्देश्यों और लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस समारोह ने छत्तीसगढ़ के विप्र समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ और विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।” विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्यों ने श्री जोशी की नियुक्ति का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन की प्रगति की कामना की।
वृंदावन हॉल में आयोजित समारोह में फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजू जी शर्मा (सी.ए.) नागपुर ने प्रदेश अध्यक्ष कचरू प्रसाद शर्मा, एवं श्री अशोक जोशी (प्राचार्य) ऐलीगेंट कॉलेज राजनांदगांव जिला अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर अन्य पदाअधिकारीओं में प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनाली शर्मा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली शर्मा जोनल संगठन महामंत्री प्रद्युम्न सारस्वत, महामंत्री राजाबाबू सारस्वत, प्रदेश समन्वयक मुल्कराज शर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा समेत प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की। इस दौरान जरूरतमंद 6 दिव्यांगों को वॉकर, व्हील चेयर और जयपुर पैर दिए गए। साथ ही फाउडेशन के शिक्षा, कन्या विवाह और परशुराम कुंड प्रकल्प के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई ।