उपलब्धि : छत्तीसगढ़ के युवा किसान एनेश्वर वर्मा को ‘नवोन्मेषी किसान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

713

नई दिल्ली : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा संस्थान) के तत्वावधान में 6 जून 2024 को नई दिल्ली के डॉ. बीपी पाल ऑडिटोरियम में देशभर के प्रगतिशील किसानों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के युवा किसान एनेश्वर वर्मा को ‘नवोन्मेषी किसान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय पुरस्कार से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है।

गौरतलब है कि एनेश्वर वर्मा जी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं और उनका खेत किसी प्रयोगशाला से कम नहीं है। यहां हर दिन किसान नई जानकारी लेने आते रहते हैं। आज वे अपने जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में प्रगतिशील किसान के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर छत्तीसगढ़ी वासियों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here