संजू मोबाइल (Sanju Mobile) के नाम से शुरू हुई ये शुरुआत अब एक बड़े बदलाव में तब्दील हो चुकी है. नवाचारी उद्यमी संजीव जैन की कहानी आत्मविश्वास और सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत देती है

1200

 

कमलेश यादव : दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ कोई भी बड़ी ऊंचाइयों को छू सकता है। एक छोटी सी दुकान से बिजनेस शुरू करने वाले शख्स ने आज अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल पेश की है. संजू मोबाइल (Sanju Mobile) शॉप निधि ट्रेडर्स के नाम से शुरू हुई ये शुरुआत अब एक बड़े बदलाव में तब्दील हो चुकी है. संस्कारधानी राजनांदगाँव में रहने वाले नवाचारी उद्यमी संजीव जैन की कहानी आत्मविश्वास और सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत देती है।

सत्यदर्शन लाइव को संजीव जैन ने बताया कि उन्होंने लगभग 15 साल पहले 2009 में एक छोटी सी मोबाइल शॉप खोली थी. लगातार मेहनत और ग्राहकों के हित में काम करते हुए उन्होंने अब शहर में 3 मोबाइल शॉप स्थापित कर ली हैं। जिसके चलते अब वे बड़े पैमाने पर बिजनेस कर रहे हैं. अपने समर्पण और आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प के कारण वह युवाओं के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। उनकी फर्म की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल गई है और उन्होंने इस क्षेत्र में काफी नाम भी कमाया है।

सोशल मीडिया बनीं ताकत
संजू मोबाइल का क्रेज लोगों के बीच इस कदर फैल गया है कि सुबह से ही इसके इंतजार में ग्राहकों की कतारें लगी रहती हैं।  संजू मोबाइल के नाम से उनका एक इंस्टाग्राम चैनल भी है जिसमें ग्राहकों को हर दिन नई स्कीम दी जाती हैं।  संजीव जैन का कहना है कि आज की अंतहीन सोशल मीडिया की दुनिया में असीमित संभावनाएं हैं।  ग्राहकों की जरूरतें हमारी पहली प्राथमिकता हैं।  इस दुकान से विदेशों में भी मोबाइल खरीदने वाले लोग हैं।

ये हैं सुविधाएं
संजू मोबाइल शॉप में मोबाइल खरीदने के लिए विशेष ऑफर भी चलाए जाते हैं ताकि महंगे मोबाइल भी आम लोगों की पहुंच में हो सकें.  यहां मोबाइल एक्सचेंज और फाइनेंस की भी सुविधा है.  इसके अलावा मोबाइल एसेसरीज भी उचित दाम पर उपलब्ध हैं।

प्रतिबद्धता
उनके लिए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाना पहली प्राथमिकता रही है. उन्होंने शायद ही कभी अपने सिद्धांतों को स्थिति की बाध्यताओं के आगे दबने दिया। मुश्किल परिस्थितियों में भी वे प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते गए। वह स्वयं यह मानते है कि – ‘सभी को सच्चाई और विश्वास के अनुसार ही जीवन में कर्म करना चाहिए’।

हिम्मत और कुछ कर गुजरने का माद्दा हो तो कठिन से कठिन राहें भी आसान हो जाती है. संजीव जैन की पहचान उनकी अद्भुत बिजनेस कौशल और सेवा के माध्यम से हुई। वे हमेशा अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखने के लिए प्रयासरत रहते हैं । उनकी कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि यदि हम अपने व्यवसाय को सिद्धांतों पर आधारित और समझदारी से चलाते हैं, तो हम अपने ग्राहकों के दिलों में जगह बना सकते हैं।

*Sanju Mobile1
Ganj Line, Lakholi, Rajnandgaon, Chhattisgarh 491441
Contact : 9039230000

*Sanju Mobile2
Manav Mandir Rd, Jai Stambh Chowk, Rajnandgaon, Chhattisgarh 491441

*Sanju Mobile3
32VM+68J, Gandhi chowk, Rajnandgaon, Chhattisgarh 491441

Official address instagram
https://www.instagram.com/sanju_mobile?igsh=MWprNDZucTllbjI2cA==

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here