सत्यदर्शन विशेष….गाय के गोबर से बना सकते है कागज…गांव में रोजगार का खुल सकता है द्वार…

643

 

भारत में गाय के गोबर के अनगिनत उपयोग हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, गाय के गोबर से आप कागज (पेपर) का निर्माण कर सकते हैं। और इसके साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। बात यह है कि, हाल ही में सरकार ने गोबर से कागज बनाने की प्रक्रिया का सफल प्रयोग कर लिया है। और अब सरकार इस विधि को ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के तहत आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कैसे आप भी ये गोबर से कागज बनाने का कारोबार शुरू कर सकते हैं।

दरअसल, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के तहत देशभर में इस प्रकार के प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत कागज बनाने के लिए गोबर के साथ कागज के चिथड़े का इस्तेमाल किया जाता है।

कागज बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए-

इसके लिए आपको एक प्लांट लगाना होगा जिसके लिए सरकार आपको कर्ज मुहैया कराएगी। गोबर से कागज बनाने वाला प्लांट लगाने के लिए आपको कुल 15 लाख रूपए खर्च करने होंगे। बता दें, एक प्लांट से प्रतिमाह 1 लाख कागज के बैग बनाये जा सकते हैं। यह बैग काफी मजबूत होते हैं और देखने पर कोई भी नहीं बता सकता कि, ये बैग गोबर से बनाये गए हैं।

इस प्रकार के प्लांट लगाने के लिए सरकार की तरफ से कर्ज मुहैया कराया जा रहा है। गोबर से कागज बनाने वाले प्लांट लगाने में 15 लाख रुपये का खर्च आता है। एक प्लांट से एक माह में 1 लाख कागज के बैग बनाए जा सकते हैं। इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप एमएसएमई की ऑफिसियल वेबसाइट में देख सकते है।

Live Cricket Live Share Market