Real heroes…अपने कर्त्तव्यों के लिए समर्पित फायरमैन…आगजनी की घटना हो या जिंदगियां बचाने की जिद…लॉक डाउन की स्थिति में सभी वार्डो में फायर ब्रिगेड से सेनेटाईज किया जा रहा है…

566

कमलेश यादव,राजनांदगांव:-प्रकृति के पांच तत्वों में से एक “अग्नि” जो मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है।आज हम बात करेंगे ऐसे अग्नि योद्धाओं के बारे में जो किसी भी परिस्थितियों में लोहा लेने के लिए तैयार है।दिन रात के परवाह किये बगैर ये फायरमैन अपने कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित है।शहर में किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना हो या उसमे फंसे जिंदगियों को बचाने की जिद तत्परता के साथ वहां मदद के लिए पहुच जाते है।

लॉक डाउन की स्तिथि में सेनेटाईज
एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस जैसे बड़े संकट से जूझ रहा है वैसी स्थिति में भी सभी वार्डो में फायर ब्रिगेड वाहन के माध्यम से सेनेटाईज किया जा रहा है।सभी फायरमैन आपातकालीन सेवाओ में लगे हुए है।निश्चित ही ऐसे कोरोना वारियर्स जो अपने जिंदगी को दांव में लगाकर अपने कर्तव्यों को महत्व दे रहे है।देशभक्ति का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है।

छग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा फायर ब्रिगेड स्टेशन राजनांदगांव फायरमैन के सभी योद्धा,पुमेश सोरी, तरूण साहू, किसलय गुप्ता, राम कुमार यादव, राजू माहला, राजेश सिन्हा, विकास लाल, शैलेन्द्र निषाद, दिगेश सिंगौर, सुनील, खिलेंद्र कोसरे ने अपनी सेवा कार्यो के बदौलत पूरे जिले का नाम रोशन किये हुए है।सत्यदर्शन चैनल की पूरी टीम के तरफ से सभी अग्नि योद्धाओं को बारम्बार नमन।

Live Cricket Live Share Market