बच्चों के साथ उमंग…सेवाभावी संस्था “डोनेट थोड़ा सा” की ओर से होली का उत्सव मनाया गया…बच्चों के बीच वृन्दावन की तर्ज पर फूलों की होली खेली गई

258

 

गोपी साहू : बच्चे दिल के सच्चे होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन पवित्र मनों में स्वयं भगवान का वास होता है। छत्तीसगढ़ की सेवाभावी संस्था डोनेट थोड़ा सा ग्रुप पिछले 10 वर्षों से खुशियों की होली का आयोजन करती आ रही है। इस आयोजन की खासियत यह है कि इसे जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया जाता है। ढेर सारे उपहार पाकर इन बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार भिलाई के सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत पारख जी एवं उनकी पूरी टीम है।

गौरतलब है कि , नयनदीप ब्लाइंड स्कूल, सिविक सेंटर जाके खुशियों की होली प्रारंभ की गई । गुब्बारा पिचकारी रंग गुलाल और मिठाई के पैकेट बच्चों को दिया गया. उसी कड़ी मे 24 मार्च को ऋषभ परिसर दुर्ग मे यह उत्सव आयोजन किया गया जिसमे 26 आंगनवाड़ी के 300 बच्चो के साथ, वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौतम पारख जी, श्री अजय भसीन जी, पायल जैन जी,श्रीमति संध्या मदन मोहन जी ,डॉक्टर मानसी गुलाटी जी,रितिक नेमा जी उपस्थित रहे ।

सांस्कृतिक और होली उत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ हरी धुन के साथ शुरू की गई, जिसे अक्षय पात्र के प्रेम विलास प्रभु जी एवं उनके साथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात राधे कृष्णा के साथ फूलो की होली खेली गई। के आर डांस समूह द्वारा कृष्ण लीला के साथ होली पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनुष्का द्वारा कृष्ण धुन पर बेली डांस की प्रस्तुति दी गई।

इस होली उत्सव मे एनजीओ समितियां सेवक जन फाउंडेशन, नव दृष्टि फाउंडेशन,oxy जोन एन्वायरमेंट , गगन फाउंडेशन,जोगीरा ग्रुप, पॉस्टिविटी एक्सो ग्रुप सम्मिलित हुआ जिन्होंने अपना योगदान दिया ।आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्ण योगदान रहा एक एक बच्चो को लाने का कार्य इन्ही के द्वारा होता है।टीम के अध्यक्ष अभिजीत पारख जो लगातार 10 वर्षो से खुशियों की होली का आयोजन करते आ रहे है आने वाले समय मे उन्होंने 500 बच्चो के साथ लक्ष्य रखा है। टीम के मेंबर राज आढ़तिया ,विकास जायसवाल, पिया जायसवाल , रूपल गुप्ता , लाला, पलक ,संध्या जी ,स्मिता तांडी,अंजलि सिंह,हरजिंदर सिंह,अविनाश,भास्कर,हर्षु,खुशबू ,नेहा, सविता,भानु ,गौरव,रोहन,दीपशिखा, हर्षिका,अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here