रेहड़ी-पटरी (street vendors) वालों के लिए वरदान साबित हो रही है पीएम स्वनिधि योजना…खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए PM SVANidhi Yojana करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करें आवेदन

167

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली…भारत सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार कई योजना चला रही है। इन योजना में से एक पीएम स्वनिधि स्कीम (PM SVANidhi Yojana) भी है। इस स्कीम में खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए इस स्कीम को शुरू किया है। चलिए, इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना
पीएम स्वनिधि योजना में क्रेडिट की सुविधा मिलती हैं। इस लोन के जरिये वह अपना कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह योजना कोविड महामारी के बाद शुरू की गई थी। इस योजना में सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन देती है।

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसमें आपको पहली बार में 10,000 रुपये का लोन मिलेगा। दूसरी बार में 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपये का लोन दिया जाएगा। इस स्कीम में मिल रही लोन की राशि को 12 महीने के भीतर वापस करना होता है।

पीएम स्वनिधि योजना के फायदे
इसमें बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। समय से पहले लोन चुकाने पर 7 फीसदी का सब्सिडी दिया जाता है। डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार कैशबैक का लाभ देती है। लाभार्थी को 25 रुपये से 100 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।

कैसे करें आवेदन
आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस योजना के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। उस फॉर्म को भरने के बाद आप उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करेंगे। अब आपको बताना होगा कि आप यह लोन किस बिजनेस के लिए ले रहे हैं। इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के बाद आपको लोन दे दिया जाता है।

क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Details) एड्रेस प्रूफ (Mobile Number) मोबाइल नंबर पैन कार्ड (PAN Card)

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here