कोंडागांव:-बस्तर के कोंडागांव जिला का गांव बम्हनी का आश्रित ग्राम कारसिंग का युवा संतोष सोरी जो गायकी की दुनिया में नई इबारत लिख रहा है,सुर की तान छेड़ता हुआ वो फनकार जो गीत संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है,गजब के आत्मविश्वास से लबरेज,बस्तरिया युवा से खास मुलाकात* बस्तर के युवा साहित्यकार *विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर* की *खोजी बातचीत* नवोदित उभरता हुआ गायक कारसिंग का स्वर किंग… श्री संतोष सोरी से…..
बस्तर की वादियों में अनगिनत प्रतिभाएं छुपी हुई हैं,दरकार है सिर्फ इन्हें खोज कर बाहर लाने का,समय और परिस्थितियां अब बदल रही हैं,बस्तर अब नयी इबारत मुकाम लिख रहा है,अब वो दिन दुर नहीं जब हम बस्तर और उसकी धड़कन की आवाज को बस्तर की ठेठ अंदाज में सुनकर आल्हादित होंगे,हमारी मन बस्तर की ओर दौड़ने लगेगा पर्यटन और विरासत की असीम संभावनाएं बस्तर की जनजातीय जीवन शैली वैज्ञानिक दास्तां कह रहे हैं बस पहचान देने की जरूरत है…. वैसे तो बस्तर में प्रतिभाओं का कमी नहीं है,अपनी अमिट छाप के लिए जाना जाने वाला बस्तर नित नई प्रतिभाओं को भी तराश रहा है।
(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)