मध्य भारत के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थान “की टू सक्सेस एकेडमी” में छत्तीसगढ़ के नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

712

रायपुर : छत्तीसगढ प्रदेश के हृदय स्थल रायपुर में स्थित “की टू सक्सेस एकेडमी” (KEY TO SUCCESS ACADEMY) में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ से नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।संस्था के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने बताया कि,यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, नेट/जेआरएफ पास करना लाखों छात्रों का सपना होता है,इस परीक्षा को पास करने वाला अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर बनता है।वर्ष 2023 में 22 विद्यार्थियों ने की टू सक्सेस एकेडमी से नेट जेआरएफ उत्तीर्ण किया है।श्री यादव ने इन युवाओं की सफलता का श्रेय एकेडमी के अनुशासन व प्रशिक्षकों को दिया है।

गौरतलब है कि संस्था के 22 विद्यार्थियों में, निधि बग्गा (JRF कॉमर्स), प्रतिमा राजपूत ( कॉमर्स) , जागृति ब्राह्मणकर ( कामर्स), अंशु पांडे ( कामर्स) दीपिका यादव ( इतिहास), ऋतु वस्त्रकार ( लाइब्रेरी साइंस) , हेम किरण ( कामर्स) , शीतल नंदेश्वर ( कामर्स) , आरती यादव ( कामर्स) , टोनेश्वर साहू ( राजनीति शास्त्र) , पूर्णेंद्र मिर्दा ( राजनीति शास्त्र), किरण सिन्हा ( लाइफ साइंस), निर्मला तिग्गा ( JRF मानव शास्त्र) , सुधीर भोई ( एनवायरमेंटल साइंस) , नितेश लकरा ( psychology) , अपराजिता शर्मा (लाइबेरिया साइंस) , सुप्रीया सिंघाल (कामर्स) , माधुरी (इंग्लिश), हिमानी यादव (HRM), आरती यादव(कामर्स) हैं।संस्था के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में देशभक्ति गीतों से माहौल ओतप्रोत हो गया। रोहित यदु को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, साथ ही कमलेश साहू, ब्रिजेश ने प्रस्तुति दी और संस्था के डायरेक्टर होरी लाल यादव ने भी सुंदर गीत गाया.

नन्ही बच्ची प्रकृति यादव एवं विद्या यादव ने अपने नृत्य से सबका दिल जीत लिया कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन चंद्रकुमार सर ने किया।उन्होंने पूरे कार्यक्रम में अपनी बेहतरीन मंच कौशल कला से सबको जोड़े रखा।कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ (रायगढ़, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा) से विद्यार्थी आये।

सभी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और नेट क्रैक करने के लिए गुरु मंत्र दिए।रायगढ़ से आई प्रतिमा राजपूत ने बताया कि उन्होंने 10 वे प्रयास में यह परीक्षा उतीर्ण की है।अगर किसी का नेट नहीं निकल रहा है, तो धैर्य न खोएं और तैयारी करते रहें।दीपिका यादव ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी और गर्भावस्था की स्थिति के बावजूद उन्होंने पूरे मन से नेट की तैयारी की और सफलता हासिल की, लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी समस्या छोटी लगती है।

जागृति ब्रमाहंकर ने बताया कि उन्होंने अभी तक एम.कॉम पूरा नहीं किया है, लेकिन दो बार कॉमर्स में नेट उत्तीर्ण कर चुकी हैं, उन्होंने नेट उत्तीर्ण करने के लिए बहुत ही विस्तार से टिप्स दिए।इस प्रकार, यह कार्यक्रम नेट की तैयारी करने वालों को एक दिशा प्रदान करने वाला था।पूरे कार्यक्रम के प्रबंधन में भूपेंद्र यदु और सभी विद्यार्थियों का योगदान प्रशंसनीय रहा है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here