यादव कल्याण महासंघ (छ.ग.) द्वारा समाज की दशा और दिशा पर मंथन …स्वरोजगार,महिला उत्थान और युवाओं में नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर योजना बनाया गया

350

रायपुर:यादव कल्याण महासंघ छ.ग. के तत्वावधान में स्वरोजगार,रोजगार,महिला उत्थान,कुरीतियों व राजनीतिक स्तर में समाज की क्या भागीदारी हो इस विषय को लेकर सामाजिक बैठक रायपुरा में हुई है।जिसमे समाज की दशा और दिशा पर मंथन करते हुए भविष्य की भावी योजनाओं के बारे में रूपरेखा तैयार किया गया।शिक्षा,रोजगार,कैरियर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ठोस निर्णय लिया गया ताकि समाज आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें।

एकता के सूत्र में बंधे रहने का संकल्प लिया गया क्योंकि किसी भी छोटे बड़े काम में टीमवर्क की बहुत जरुरत होती है। जिसके बिना कोई भी काम अधूरा है। क्योंकि टीमवर्क संगठन या छोटे-बड़े कार्य के सफलता की कुंजी है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश यादव,सोनिया यादव होरीलाल यादव,अभिषेक यादव,हेमंत यादव,चंद्रप्रकाश यादव,खुमेश यादव,रवि यादव,थान सिंग यादव ओमप्रकाश यादव,रघुवर यादव,कुलेश्वर यादव,भावेश यादव,नागेश यादव,विशाल यादव,गिरीश यादव,ओमकार यादव,अमन यादव आदि उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here