शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार उन्मुखी वृहद सम्मेलन का आयोजन

192

जिला स्तरीय मुस्लिम समाज सम्मेलन 6 व 7 जनवरी को ईदगाह मैदान मठपारा पावर हाउस रोड में आयोजित है। इस सम्मेलन का उद्देश्य  समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाना और समाज के विकास की दिशा में अग्रसर करना है।

उक्त जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में समाज के प्रमुख रईस अहमद शकील ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए दीनी तालीम, बिजनेस, शिक्षा, सेहत और खेलकूद सब को लेकर के यह आयोजन किया जा रहा है।

*सम्मेलन में इन विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी एक ही जगह स्टॉल के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जाएगी।*

*”बेरोजगार” युवक युवतीवो को “रोजगार” से संबंधित जानकारी, योजनाओं की जानकारी, वैकेंसी , “लघु उद्योगों” से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।,

नया “व्यापार” चालू करने के संबंध में जानकारी, खेल, जिम, कराते, अखाड़ा, नशा मुक्ति अभियान, दीनी व दुनियावी तालीम, किताबों की अध्ययन की जानकारी दी जाएगी।

“हेल्थ” चेकअप कैंप आयोजन किया जाएगा  एवं “निकाह” हेतु मुस्लिम समाज के युवक की युवतियों का परिचय सम्मेलन बायोडाटा संकलन आदि का कार्य किया जाएगा।*

“शिक्षा” सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में सबसे अव्वल यह है कि इस क्षेत्र में सम्मेलन के जरिए  एजुकेशन मेला , बच्चों को अपने-अपने हुनर को दिखाने का अवसर प्रदान करना और बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देना है। वहीं ऐसे बच्चों को चिन्हित करना जो विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद हो, जिसे करियर काउंसलिंग के जरिए अपने करियर बनाने हेतु जानकारी दी जाएगी।

इनके अलावा मुसलमानों का विज्ञान और आविष्कारों में योगदान पर चर्चा होगी व अपने इतिहास की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी। ताकि वह भी ऐसे प्रेरणा हासिल कर समाज के हित में काम करें।

समाज सुधार” की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर नशा मुक्ति की समझाइए दी जाएगी। नगर निगम के माहिर अग्निशमन दल के जरिए आग पर काबू पाने का भी प्रदर्शन आपदा राहत एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी ।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से हाजी रईस अहमद शकील के साथ आदिल रिजवी, सैय्यद अली अहमद, हाजी तनवीर अहमद, सैय्यद अफ़ज़ल अली, रशिद भाई बेरिंग, जलालुद्दीन निर्वाण,आसिम अहमद, आफताब अहमद आदि शामिल थे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here